मोहाली में नशीली दवाईयों समेत दो काबू
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मोहाली में नशीली दवाईयों समेत दो काबू

मोहाली में नशीली दवाईयों समेत दो काबू

मोहाली में नशीली दवाईयों समेत दो काबू

मोहाली। फेज-आठ पुलिस द्वारा २१४० नशीली दवाईयों के साथ पकड़े गए रविंदर सिंह और बंटी को पुलिस के द्वारा वीरवार अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विभिन्न एरिया जाकर विद्यार्थियों को नशे की होम डिलीवरी करते थे। वह अधिकतर सप्लाई खरड़, कुंभड़ा और सोहाना के एरिया में करते थे। डीएसपी सिटी एक हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पुलिस ने कुभडा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक ऑटो चालक पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा। इस पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने जब ऑटो की सीट के नीचे तलाशी ली तो तो पुलिस को वहां पर भारी संख्या नशीली दवाइयां बरामद हुई। पुलिस यह भी पता लगाने में लगी हुई है कि आखिर ये नशीला पदार्थ कहां से लेकर आते थे।