बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो काबू

बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो काबू

बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो काबू

बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो काबू

मोहाली । थाना फेज-एक की पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों को उस समय काबू किया गया जह चोरी की एलसीडी आगे बेचने जा रहे थे। आरोपियों की पहचान सूरज और इरफान के रूप में हुई है। उन पर पहले भी कई केस दर्ज है।  पुलिस के मुताबिक यह लोग करीब दो साल से चंडीगढ़ और मोहाली में सक्रिय थे। यह बंद पड़े मकानों से नल व अन्य सामान चोरी करते थे। इसके बाद उसे आगे बेच देते थे। इन्होंने मोहाली के फेज-एक से लेकर पांच तक कई एरिया में वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।