लाइनमैन आत्मदाह प्रकरण में जेई समेत दो गिरफ्तार
लाइनमैन आत्मदाह प्रकरण में जेई समेत दो गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। बिजली विभाग के लाइनमैन गोकुल यादव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को जूनियर इंजीनियर नागेन्द्र कुमार शर्मा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला काफी तूल पकड़ गया था और जेई घटना के बाद फरार था।
मृत्यु से पहले लाइनमैन गोकुल ने आरोप लगाया था उसके ट्रांसफर के लिए अवर अभियंता नागेंद्र कुमार व साथी लाइनमैन जगतपाल उर्फ बबलू ने उससे एक लाख रुपये व एक रात के लिए अपनी बीबी को उनके पास भेजने की मांग की थी। मृतक के इस आरोप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद डीएम महेन्द्र सिंह ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए थे। जेई नागेंद्र कुमार व लाइनमैन जगतपाल के खिलाफ धारा 306, 504, 354ए,भादवि 7-13 व भृष्टाचार निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज है।
जेई नागेंद्र कुमार पुत्र शिवचरन ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी व जगतपाल उर्फ बबलू पुत्र जयराम सिंह ग्राम विजयगढ़ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ के निवासी बताए गए हैैं। सीओ संजय नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गुरुवार को सुबह टेहरा तिराहे से पकड़ा गया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है।
लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णनगर में बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत गोकुल यादव ने बीते शनिवार को जूनियर इंजीनियर की अनैतिक मांग से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सोमवार को मंगल यादव के घर के लोगों के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद ही अंत्येष्टि पर अड़े थे। पुलिस ने जूनियर इंजीनियर नागेन्द्र कुमार शर्मा के साथ ही लाइनमैन जगत पाल तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
लाइनमैन गोकुल यादव के आत्मदाह प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने टेहरा तिराहे से आरोपितों नागेन्द्र कुमार शर्मा और लाइनमैन जगतपाल को पकड़ा।
वाराणसी निवासी के साथ अलीगढ़ निवासी लाइनमैन जगतपाल के खिलाफ केस दर्ज है। पलिया कोतवाली की टीम ने लाइनमैन गोकुल प्रसाद यादव के आत्मदाह प्रकरण में नामजद अवर अभियंता नागेन्द्र कुमार शर्मा तथा लाइनमैन जगतपाल को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गोला अलीगंज में लाइनमैन पद पर कार्यरत गोकुल ने बीते शनिवार को देर रात अपने ऊपर डीजल डालकर हाइडिल परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया था। गंभीर रूप से जलने पर पहले उसे यहां सीएचसी और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई थी।
गोकुल यादव लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। परिवारजन ने बताया कि इसी बीच उनका ट्रांसफर अलीगंज हुआ था। गोकुल की पत्नी का आरोप है कि संपूर्णानगर जेई नागेंद्र कुमार व महंगापुर लाइनमैन जगतपाल उर्फ बबलू ट्रांसफर के नाम पर मानसिक उत्पीडऩ कर रहे थे। एक लाख रुपये व पत्नी को एक रात के लिए जूनियर इंजीनियर के पास भेजने की अनुचित मांग कर रहे थे, जिससे वह काफी परेशान था। शनिवार की शाम को वह पलिया बिजली कालोनी में जेई नागेंद्र के घर पर पहुंचा था। जहां गोकुल यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ित गोकुल ने उसके आवास के सामने ही अपने ऊपर डीजल डाल आग के हवाले कर लिया। बमुश्किल आसपास के लोगों ने आग को बुझाया। तब तक गोकुल यादव बुरी तरह से झुलस चुका था।
वायरल वीडियो में लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप : पलिया बिजली केंद्र कालोनी में जेई व लाइनमैन दोनों रहते हैं। लाइनमैन गोकुल के आवास से जेई का आवास करीब 50 मीटर की दूरी पर है। वायरल वीडियो में गोकुल ने मरने से पूर्व जेई नागेंद्र कुमार व लाइनमैन जगतपाल के खिलाफ बयान भी दिए हैं। यह वीडियो किसने बनाया है, इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल मृतक ने वीडियो में बयान देते हुए बताया कि जेई व लाइनमैन के द्वारा उसे मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया है।