चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर, अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दो काबू, दो पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद
Illegal Possession of Arms
चंडीगढ़। Illegal Possession of Arms: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सेल पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के रहने वाले 26 वर्षीय शमशेर सिंह और हरियाणा के जिला सोनीपत के रहने वाले 21 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ऑपरेशन सैल पुलिस को शनिवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी थाना 26 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक क्लब के पास सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते ऑपरेशन सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर पिस्टल और .30 बोर की एक पिस्टल के अलावा 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी कि आखिरकार वह क्लब के बाहर किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। और पकड़े गए हथियार कहां से लेकर आए थे।जल्द मामले में अपडेट दे दी जाएगी।
यह पढ़ें:
पुलिस ने कुछ ही घंटों में एरिया से पर्स लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया