Most Wanted Badan Singh Baddo: ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के सहयोगी डिपिन सूरी का सवा करोड़ का फ्लैट सील, स्‍वजन ने किया विरोध

Most Wanted Badan Singh Baddo: ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के सहयोगी डिपिन सूरी का सवा करोड़ का फ्लैट सील, स्‍वजन ने किया विरोध

Most Wanted Badan Singh Baddo

Most Wanted Badan Singh Baddo: ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के सहयोगी डिपिन सूरी का सवा करोड़ का

Most Wanted Badan Singh Baddo: मोस्ट वांटेड 2ः5 लाख के इनामी बदन सिंह बददो के सहयोगी डिपन सूरी(Ally Dipan Suri) के फ्लैट को जब्त करने की कार्रवाई आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई। बता दें कि गैंगस्टर एक्ट(gangster act) के मुकदमे में 14 ए के तहत डिपिन की संपत्ति को जब्त किया गया है। इसके अलावा बदन सिंह बददो के एक और नजदीकी पपीत बढला पर भी पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है। वहीं मोस्ट वांटेड बदन सिंह बददो की करोड़ों की संपत्ति पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है। ढाई लाख का इनामी बद्दो 28 मार्च 2019 को होटल मुकुट महल से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। मेरठ पुलिस और एसटीएफ अभी तक उसे पकड़ नहीं सकी। वहीं बदन सिंह इंटनेट और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता है और वह पोस्ट अपलोड करता रहता है।

कुख्यात बदन सिंह बद्दो की फरारी में मदद करने वाले उसके साथी डिपिन सूरी का 80 लाख रुपये कीमत का फ्लैट पुलिस ने आज बुधवार को जब्त कर लिया। एएसपी विवेक यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ बाईपास स्थित सुपरटेक मे डिपिंन सूरी के फ्लैट पहुंचे और वहां पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिए मंगलवार रात से पुलिस टीम सुपरटेक में लगा दी थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल फ्लैट बंद पड़ा है। 28 मार्च 2019 को कुख्यात बद्दो मेरठ से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। मोस्ट वांटेड बदन सिंह बददो की तलाश में मेरठ पुलिस सहित कई एजेंसियां लगी हैं।

मेरठ के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बद्दो की गिरफ्तारी न होने पर मेरठ पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उसकी फरारी के बाद महानगर में लोगों को जान को खतरा बना है। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि बदन सिंह बद्दो के करीबियों की संपत्ति जांच चल रही है। इनमें उसके करीबी डिपिन सूरी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने दावा किया है कि बद्दो और डिपिन सूरी एक साथ अपराध करते थे। अपराध से कमाई अकूत दौलत को पुलिस जब्त कर रही है। पुलिस के मुताबिक डिपिन सूरी का फ्लैट सुपरटेक पामग्रीन में है। इसकी जांच थाना परतापुर और ब्रह्मपुरी पुलिस ने की है। आज बुधवार को पुलिस ने इस फ्लैट को जब्त करने की कार्रवाई की है।