मारपीट करके मोबाईल व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार ।
मारपीट करके मोबाईल व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मारपीट करके मोबाईल व नकदी छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मारपीट करके मोबाईल व नकदी छीनने के आरोप में अमन उर्फ जाट पुत्र जगबीर सिंह वासी सुनारियां कलां थाना शिवाजी कालोनी जिला रोहतक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में छीना गया एक मोबाईल व वारदात में प्रयोग एक सुआ बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी ।
जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2022 को मोहमद आबिद पुत्र राफिक अहमद वासी मौहल्ला आलकलां थाना कैराना जिला शामली उतरप्रदेश हाल दीदार नगर थानेसर ने थाना केय़ूके पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह, महताब पुत्र तहसीन वासी कैराना व सुहैल पुत्र अकबर वासी कैराना तीनो राजीव पुत्र नसीब सिह वासी ढाण्ड जिला कैथल की गुरुकुल के सामने दुकान पर काम करते हैं। वह व सुहैल अपने कमरे पर दीदार नगर में थे और महताब अपनी दुकान पर दर्जी का काम कर रहा था । उसको कम सुनाई देता है । दिनांक 15 फरवरी 2022 को समय करीब 11.15 बजे महताब कमरे पर आया । उसने उनको बताया कि एक नौजवान लडके ने थर्ड गेट फाटक के पास उसके साथ मारपीट करके उसका मोबाईल फोन व करीब 10 हजार रुपये नकदी छीन लिए है । वह मौका पर जाने लगे तो जिस समय वह थर्ड गेट फाटक की तरफ से गुजर रहे थे तो महताब ने हमे एक लड़के की तरफ ईशारा करके बतलाया कि यह नौजवान लडका वही है जिसने उसके साथ मारपीट करके मोबाईल फोन व नकदी छीनी थी । उन्होंने उसके पास जाकर उसको मोबाईल व नकदी वापिस मांगी । उसने अपनी जेब से नुकीली चीज निकालकर उनके ऊपर वार किये । उनके शोर मचाने पर वह मौका से फरार हो गया । उसको इलाज के लिए सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया । जिसके ब्यान पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 10 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, हवलदार सतीश कुमार, सिपाही-1 महेश कुमार व होमगार्ड शुभम की टीम ने मारपीट करके मोबाईल व नकदी छीनने के आरोप में अमन उर्फ जाट पुत्र जगबीर सिंह वासी सुनारियां कलां थाना शिवाजी कालोनी जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से वारदात में छीना गया एक मोबाईल व वारदात में प्रयोग एक सुआ बरामद कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।