चंडीगढ़ में दो Accidents: एक में तीन गाड़ियों में हुई जोरदार भिड़ंत, दूसरे में खड़ी गाड़ी में मारी गई जबरदस्त टक्कर
Two Accidents in Chandigarh
Two Accidents in Chandigarh : चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस की इतनी सक्रियता और ऊपर से लगे स्मार्ट कैमरों के बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| बीती रात चंडीगढ़ से दो हादसे सामने आये हैं| दोनों ही हादसे कुछ ही समय के अंतर में देखने को मिले| एक हादसा हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक हुआ तो दूजा एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के नजदीक हुआ| एयरपोर्ट लाइट पॉइंट वाले हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकराईं| इसके अलावा हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट वाले हादसे में एक खड़ी गाड़ी में तेज टक्कर मारी गई| बरहाल, दोनों ही हादसे काफी जबरदस्त थे लेकिन गनीमत इतनी रही कि इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ| ज्यादा कोई घायल भी नहीं हुआ है| वहीं, इन हादसों के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की है|
एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के नजदीक वाला हादसा .....
बतादें कि, एयरपोर्ट लाइट पॉइंट के नजदीक वाला हादसा एक गाड़ी के रॉंग साइड में चलने की वजह से हुआ| चंडीगढ़ को आ रही यह गाड़ी रॉंग साइड में चली आ रही थी| जहां जीरकपुर की तरफ जाने वालीं दो गाड़ियों से इसकी टक्कर हो गई| रॉंग साइड में चलने वाली यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी| बताया जाता है कि इस गाड़ी चालक ने शराब पी रखी थी| जिसके चलते चालक ने गाड़ी रॉंग साइड में चलाई और यह हादसा हुआ| बतातें हैं कि, रॉंग साइड में चलने वाले आरोपी चालक को मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ ले गई थी| इस हादसे में तीनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है| टक्कर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गाड़ियों के एयर बैग तक खुल गए| फिलहाल, हादसे में लोगों का बचाव हो गया|
हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक वाला हादसा .....
वहीं, हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक वाले हादसे में चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक क्विड गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी| बताते हैं कि, यह टक्कर उस वक्त हुई जब दूसरी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हुई थी| हादसा इतना जोरदार था कि पीछे से टक्कर लगने के बाद गाड़ी अपने-आप सड़क पर काफी दूर तक चलती चली गई| गाड़ी पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है| वहीं, क्विड गाड़ी के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है| इसमें भी क्विड चालक के शराब पीने की बात सामने आ रही है| मौके पर पहुंची पुलिस ने क्विड चालक का मेडिकल कराकर आगे की बनती कार्रवाई करने की बात कही थी|
हाल ही में थार चालक ने मार दिया था एक शख्स...
ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ से हाल ही में एक बड़ा हादसा सामने आया था| 17/18 लाइट पॉइंट पर एक थार चालक ने एक स्कूटी सवार को बुरी तरह से कुचल दिया था| जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी|