Twitter To Allow Audio Video Calls: अब ट्विटर पर जल्द मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉल का फीचर्स, देखें क्या करना होगा इसके लिए
- By Sheena --
- Thursday, 11 May, 2023
Twitter To Allow Audio Video Calls And Encrypted Messaging Says CEO Elon Musk
Twitter To Allow Audio Video Calls: क्योंकि ट्विटर पर बहुत से बदलाव होते आए है और अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर में सोशल ऑडियो और वीडियो कॉल के फीचर्स देने का फैसला किया है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने इसके बारे में घोषणा की है और इसके साथ ही 11 मई (गुरुवार) से ऐप पर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस भी शुरू कर दी गयी है। इस सर्विस से 2 लोग आपस में कनेक्ट कर सकते है पर थर्ड पर्सन नहीं कनेक्ट हो पाएगा। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा 'लेटेस्ट वर्जन ऐप में आप थ्रेड में किसी भी कमेंट का सीधे DM यानी डायरेक्ट मैसेज में जवाब दे सकते हैं और किसी भी Emojis का यूज करके भी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।'
रिकवरी की चाल चल रही गौतम अडानी की कंपनी, चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज
इस दिन से रिलीज होगा 'Encrypted DM V1.0'
एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने बताया कि 11 मई को 'Encrypted DM V1.0' रिलीज होगा। ये सर्विस काफी तेजी से ग्रो करेगी। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि 'मेरी कनपटी पर बंदूक भी लगी हो तो भी मैं आपका DM नहीं देख सकता।' इसके बाद डॉयरेक्ट मैसेज (DM) 2 लोगों के बीच सीमित रहेगा। इसे कोई और नहीं देख पाएगा, यहां तक कि खुद CEO एलन मस्क भी नहीं।
नंबर एक्सचेंज की कोई जरूरत नहीं होगी
मस्क ने उसी ट्वीट के जरिए आगे कहा, 'जल्द ही आप अपने हैंडल से किसी से भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना नंबर एक्सचेंज किए बिना बात कर सकेंगे। हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि वीडियो-ऑडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं।
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क के बड़े फैसले...
50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी। इसके अलावा ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।
ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी करवाई थी
नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।
ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को दुनियाभर में लॉन्च किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 900 रुपए प्रति महीना है। वेब यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 650 रुपए महीने में ले सकते हैं। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था।
अब ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे
एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार को बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि अब मीडिया पब्लिसर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमित मिलेगी।
25 साल पहले दिवालिया हो गए थे मस्क के पिता
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने उनके अतीत को लेकर उठाए सवालों का जवाब दिया है। कई लोगों ने दावा किया था कि मस्क के पिता दक्षिण अफ्रीका में एक पन्ना खदान के मालिक थे। मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह खदान कभी अस्तित्व में थी। मस्क ने ये भी बताया कि उनका बचपन कभी खुशहाल नहीं था।