ट्विटर के भारत में 3 में से 2 ऑफिस बंद,दिल्ली-मुंबई के कर्मचारियों को भेजा घर,अब सिर्फ बेंगलुरु में होगा काम !
- By Arun --
- Friday, 17 Feb, 2023
Twitter closes 2 out of 3 offices in India
ट्विटर ने शुक्रवार को भारत में 3 में से 2 ऑफिस बंद कर दिए हैं। ये दो ऑफिस दिल्ली और मुंबई के हैं। बेंगलुरु में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ऑफिस पहले की तरह चलता रहेगा। ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें बताया गया कि जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्हें घर भेज दिया गया। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडियन टीम में अब केवल 3 एम्प्लॉई बचे हैं।
खबरें और भी हैं... JOSHIMATH:वैध,अवैध दोनों तरह के भवन स्वामियों को मिलेगा मुआवजा,जानिए क्या है प्रावधान ?
नवंबर में मस्क ने भारत में अपने 90% स्टाफ को निकाला था
नवंबर में मस्क ने भारत में अपने 90% स्टाफ को निकाल दिया था। एलन मस्क ट्विटर की फाइनेंशियल हेल्थ को सुधारने के लिए लगातार कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी के साथ वो दुनियाभर में अपने ऑफिसेज को भी बंद कर रहे हैं। और अब ये जो कर्मचारी ट्विटर में बचे हैं ये घर से ही काम करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडिया टीम में जो 3 कर्मचारी बचे हैं, उनमें से एक कंट्री लीड है। अन्य दो में से एक के पास नॉर्थ एंड ईस्ट और एक के पास साउथ एंड वेस्ट रीजन की जिम्मेदारी है। ये सभी वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे।
खबरें और भी हैं...भारत के लोकतंत्र को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है विदेशी ताकत : स्मृति ईरानी