टाटा, बाय-बाय...खत्म... ट्विटर पर आज से छिन जाएंगे ऐसे लोगों के ब्लू टिक, एलन मस्क ने मामला बदल दिया
Twitter Blue Tick Subscription Latest Updates
Twitter Blue Tick Subscription Latest Updates: ट्विटर पर अगर आप वैरिफाइड हैं और ब्लू टिक लेकर बैठे हैं तो खबर आपके लिए है। आपके अकाउंट से अब ब्लू टिक छिन जाएगा। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक Elon Musk की तरफ से फ्री ब्लू टिक की सेवा आज से खत्म कर दी गई है।
एक आधिकारिक ट्वीट में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि, बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का सिलसिला शुरू किया जा रहा है। यानि ट्विटर के वैरिफाइड यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और तभी उन्हें ब्लू टिक दिया जाएगा। इसके अलावा जो ट्विटर यूजर्स नए-नए वैरिफाइड होंगे और ब्लू सब्सक्रिप्शन लेंगे। उनके लिए भी कुछ नियम रखे गए हैं।
ट्विटर पर वैरिफाइड होने और ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए किसी अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है। साथ ही अकाउंट से फेक या हिंसात्मक अफवाहें न फैलाई गईं हों। वैरिफाइड और ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए आपके मोबाइल नंबर से सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ब्लू सब्सक्रिप्शन में कितने पैसे लगेंगे?
ट्विटर पर वैरिफाइड होने के साथ जब आप ब्लू सब्सक्रिप्शन लेंगे तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे और फिर इसके बाद ही आपके अकाउंट पर ब्लू टिक नजर आएगा। एलन मस्क का साफ कहना है कि, जो ट्विटर यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन न लेने के साथ पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा।
इसलिए अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत भारत में सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होगा। ट्विटर के वेब यूजर्स को 650 रुपये देने होंगे। जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रति महीना देंगे होंगे। यहां एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों शामिल हैं। वहीं अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का एनुअल प्लान लेते हैं, तो उसकी कीमत 6,800 रुपये होगी।
ब्लू टिक यूजर्स को अब मिलेंगी ये सुविधाएं
ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही 1080p वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 1000 शब्दों में ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे। साथ ही पेड ब्लू टिक यूजर्स को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स को पहले के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाई देंगे। जबकि बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के रीच को सीमित कर दिया जाएगा। मतलब ऐसे यूजर्स के ट्वीट को कम अहमियत मिलेगी।