Twitter Blue Tick of many Bihar leaders including Nitish-Tejashwi removed

नीतीश-तेजस्वी सहित बिहार के कई नेताओं का ट्विटर से ब्लू टिक हटा,उपेंद्र कुशवाहा सहित इनका बरकरार

Twitter Blue Tick of many Bihar leaders including Nitish-Tejashwi

Twitter Blue Tick of many Bihar leaders including Nitish-Tejashwi

पटना:सोशल मीडिया ट्विटर से ब्लू टिक हटने की खबर सबसे अधिक चर्चा में है। 21 अप्रैल होते ही आधी रात से ही ब्लू टिक गायब होने लगे। अब इसकी जद में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी, राजनेता, किक्रेटर भी आए हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बिहार की किन नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव, तेजप्रताप यादव के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। हालांकि, जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है पर राजद के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब है।

इसके अलावा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गया है।

किन नेताओं के ट्विटर से नहीं हटा ब्लू टिक

वहीं, बिहार में कुछ नेताओं के अभी ब्लू टिक बरकरार है। इनमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित कई नेताओं का ब्लू टिक नहीं हटा है।

ट्विटर की ओर से 24 मार्च को आधिकारिक रूप से बताया गया था कि कंपनी लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को बंद कर रही है। इसी के तहत यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट रहे हैं। कंपनी ने बताया था कि अब अकाउंट पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

वहीं, कंपनी ने बताया कि ट्विटर पर वेरिफाईड संस्थानों से जुड़े लोग अपने अकाउंट पर वेरिफाईड टिक बिना पे किए बनाए रख सकेंगे। यूजर के लिए बिना पे किए वेरिफाइड टिक अकाउंट के साथ बनाए रखने के लिए जरूरी होगा कि वेरिफाईड कंपनी कर्मचारी को इनवाइट करे।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/new-petition-filed-against-caste-census-in-supreme-court