स्नोफॉल में पति सूरज संग रोमांटिक हुईं टीवी की `नागिन`, रोमांटिक तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा!
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

स्नोफॉल में पति सूरज संग रोमांटिक हुईं टीवी की `नागिन`, रोमांटिक तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा!

स्नोफॉल में पति सूरज संग रोमांटिक हुईं टीवी की नागिन

स्नोफॉल में पति सूरज संग रोमांटिक हुईं टीवी की `नागिन`, रोमांटिक तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा!

मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के एक हफ्ते बाद हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। 27 जनवरी 2022 को मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी कर ली। अब दोनों कश्मीर के खूबसूरत वादियों में क्वालिटी टाइम बिताने आए हैं. मौनी रॉय ने वहां से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मौनी के अलावा सूरज नांबियार ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने होटल के कमरे की एक झलक दी है। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की लेटेस्ट तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

सूरज और मौनी की केमिस्ट्री

इन तस्वीरों में मौनी रॉय और सूरज नांबियार की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मौनी रॉय हाई नेक स्वेटर और ब्लैक डेनिम जींस में नजर आ रही हैं, जबकि सूरज ने कलरफुल स्वेटर के साथ फॉर्मल पैंट पहन रखी है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस इनकी जोड़ी को सुपरहिट बता रहे हैं. इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हो... ऐसे ही साथ रहो।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों कमाल हैं.' इन तस्वीरों पर अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

दोस्तों के साथ पार्टी की थी

हनीमून के लिए कश्मीर रवाना होने से पहले मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। इस पार्टी में मंदिरा बेदी भी पहुंचीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय शुरुआती दिनों में 'बिग बॉस 15' में बतौर गेस्ट नजर आई थीं। जल्द ही वह करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ने अहम भूमिका निभाई है।