महाविनाश के बाद भूकंप से फिर दहला तुर्की, हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके, जानिए कितना हुआ नुकसान
Turkiye Earthquake
अंकारा। Turkiye Earthquake: तुर्किये-सीरिया में एक बार फिर भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप तुर्किये-सीरिया बोर्डर क्षेत्र(Turkish-Syrian border region) से दो किमी (1.2 मील) की गहराई में आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा(damage to buildings) और 3 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप तबाही मचा दी थी, जिससे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
3 की मौत, 213 लोग घायल, भूकंप के 32 आफ्टरशॉक्स / 3 killed, 213 injured, 32 aftershocks of the earthquake
6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से तुर्किये और सीरिया दोनों देशों के उन सीमावर्ती इलाकों को नुकसान हुआ है जहां छह फरवरी को भी भूकंप ने तबाही मचाई थी। ताजा झटकों से पिछले भूकंप से जर्जर हुईं कई इमारतें ढह गईं। इससे राहत कार्य में बाधा आई ही है, साथ ही 3 लोगों की मौत और 213 लोग घायल हो गए हैं। भूकंपों के बाद अब तक 32 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं।
कई इमारतों को नुकसान, मिस्र और लेबनान में भी झटके / Damage to many buildings, tremors in Egypt and Lebanon as well
तुर्किये की आपदा एजेंसी के अनुसार दक्षिणी हटे प्रांत के समंदाग में 5.8 तीव्रता तो अंताक्य में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। बीते दिनों आए जोरदार भूकंप के चलते लोग अभी भी दहशत में हैं। आज 6.4 के भूकंप के आने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। रायटर्स के मुताबिक तुर्किये के अंताक्य शहर में इसका केंद्र रहा और इससे कई इमारतों को नुकसान की खबर है। रॉयटर्स के अनुसार भूकंप मिस्र और लेबनान में भी महसूस किया गया।
6 फरवरी को भी आया था भीषण भूकंप, हजारों की मौत / There was a severe earthquake on February 6, thousands died
तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी को भी भूकंप आया था, इस भूकंप ने दोनों देशों में भीषण तबाही मचाई थी। भूकंप से अब तक कुल 45000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। भूकंप की तीव्रता 7.8 होने के चलते हजारों इमारतें धराशाई हो गई और लाखों लोग उसमें फंस गए थे। बचाव अभियान तेजी से चलाने के बावजूद बड़े स्तर पर लोगों ने अपनी जान गंवाई।
यह पढ़ें:
तुर्की से सफल ऑपरेशन के बाद भारत लौटी NDRF की अंतिम टीम, हुआ भव्य स्वागत
G7 देशों ने यूक्रेन का किया समर्थन,रूस पर लगेगा और प्रतिबंध !
चुनाव तारीखों की घोषणा का दबाव डालने के लिए पाकिस्तान के मंत्रियों ने राष्ट्रपति पर निशाना साधा