तुलसी वितरण

Tulsi Distribution
Tulsi Distribution: भारत विकास परिषद् पश्चिम 2 शाखा चंडीगढ़ परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज यनि कि 10 जुलाई 2024 (बुधवार) को प्रातः काल 6.00 बजे सैक्टर 40 ऐ और 40 बी चंडीगढ़ के पार्क में तुलसी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी के 70 पौधे बांटे गए और साथ में लड्डु देकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय समन्वय श्री अजय दत्ता जी और भारत विकास परिषद् पश्चिम 2 शाखा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री एस सी वडेहरा जी, सचिव श्री राजन खन्ना जी, कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार वर्मा जी, महिला प्रमुख श्रीमती कंचन सैनी जी, शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री तरसेम चंद गोयल जी और श्री महेश चंद गोयल जी, श्री अजय शर्मा जी श्रीमती सीमा नागपाल जी, श्रीमती आरती ढींगरा जी, श्रीमती किरण वालिया जी, श्रीमती दीपिका जी, श्रीमती अनु गुप्ता जी, श्री उदय बीर लाठर जी, श्री सुरिंदर कुमार गोयल जी, श्रीमती सरला जी और कई माननीय सदस्य उपस्थित रहे। अंत में श्री अजय दत्ता जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया।