ट्रंप ने ट्रूडो को कहा वामपंथी पागल, क्या कनाडा अमेरिका का बनेगा 51 वा राज्य?

ट्रंप ने ट्रूडो को कहा वामपंथी पागल, क्या कनाडा अमेरिका का बनेगा 51 वा राज्य?

ट्रंप की नजर कनाडा के साथ ही साथ पनामा नहर पर भी ग़ड़ी हुई है।

 

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से पंगा लेने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनकी औकात दिखानी शुरू करती है। ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर ट्रूडो को वामपंथी पागल कह डाला। साथ ही कनाडा पर हाइ टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है, और अब कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात भी कह रहे हैं। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

 

सोशल मीडिया पर किया ट्रंप ने ऐलान

 

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने जब से अमेरिका की कमान संभाली है तब से हर दिन कोई ना कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने कनाडा को अमेरिका में मिलाने का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि यदि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कनाडा को अमेरिका में शामिल कर लेंगे तो इससे उन्हें ही फायदा होगा और 60 फ़ीसदी तक उन्हें टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि ऐसा करने से कनाडा के अर्थव्यवस्था को दोगुनी रफ्तार मिलेगी और ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बनने का भी ऑफर दे दिया है।

 

ट्रुडो हुए परेशान

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन जूडो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऑफर के कारण काफी परेशान हो चुके हैं। इससे पहले भी जब ट्रंप ट्रुडो के आवास पर उनसे मिलने गए थे तो भी कनाडा को अमेरिका का 51 राज्य बनाने के लिए ऑफर किया था। ट्रंप का यह ऑफर ट्रुडो के गले की एक ऐसी फांस बन चुकी है, जिसे वह न तो स्वीकार कर पा रहे हैं और ना ही इनकार कर पा रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कनाडा इस मामले में क्या फैसला लेता है।

 

पनामा पर भी है ट्रंप की नज़र

ट्रंप की नजर कनाडा के साथ ही साथ पनामा नहर पर भी ग़ड़ी हुई है। वह पनामा नहर को फिर अमेरिकी कब्जे में लेना चाहते हैं, ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर दर्जन भर से ज्यादा फायर मैसेज लिखे जिसमें उनका अंदाज बेहद आक्रामक था। सबसे ज्यादा चर्चा उनके कनाडा वाले मैसेज की है जो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए था। ट्रंप ने अपने एक्स पर कनाडा के लिए लिखा कि लगातार हमारी न्यायिक प्रणाली का कार्य और चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं कट्टर वामपंथी पागलों को क्रिसमस की शुभकामनाएं।