फिर खराब हुआ ट्रूडो का विमान, 4 महीने में दूसरी बार कनाडाई प्रधानमंत्री की फजीहत
BREAKING

फिर खराब हुआ ट्रूडो का विमान, 4 महीने में दूसरी बार कनाडाई प्रधानमंत्री की फजीहत

Justin Trudeau Plane Break Down

Justin Trudeau Plane Break Down

जमैका। Justin Trudeau Plane Break Down: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को बार-बार फजीहत का सामना करना पड़ा रहा है। दरअसल, बीते चार महीने में ये दूसरी बार है, जब उनका विमान विदेशी धरती पर खराब हो गया है। पिछले साल भी नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे ट्रूडो का प्लेन वापसी के समय खराब हो गया था।

4 जनवरी को करनी थी वापसी

कनाडाई प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ 26 दिसंबर को छुट्टी मनाने के लिए जमैका गए हुए थे। वहां वह अपने परिवार के साथ एक रिसोर्ट में रुके थे। इस दौरान उनके विमान में खराबी आ गई। इस विमान के जरिए ही जस्टिन ट्रूडो को 4 जनवरी को लौटना था।  इसके कारण उन्हें एक और दिन जमैका में बिताना पड़ा था।

दूसरा विमान भेजा गया जमैका

कनाडा के रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि दो रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स CC-144 चैलेंजर्स जमैका में प्रधानमंत्री के लिए भेज दिया गया है।" प्रवक्ता ने कहा, "ट्रूडो के प्रस्थान की तारीख से पहले मंगलवार को एक निरीक्षण में रखरखाव के मुद्दे का खुलासा हुआ। जहाज को अगले दिन सेवा में लाने के लिए एक रखरखाव टीम और विमान को द्वीप पर भेजा गया था।"

3 दशक पुराना है विमान

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जमैका में जांच टीम ने मंगलवार को इस खामी के बारे में पता लगा लिया। इसके ठीक बाद ट्रू्डो वापस कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे। इसके बाद खराब विमान को इंजीनियरों ने ठीक किया, तब जाकर जस्टिन ट्रूडो अपने विमान से कनाडा वापस लौट पाए। कनाडा के पीएम का विमान लगभग 34 साल पुराना बताया जा रहा है और अभी इसको बदलने में भी कई साल लग सकते हैं। 

यह पढ़ें:

सुबह-सुबह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया में मचाई 'तबाही', नॉर्थ कोरिया ने दागे 200 गोले

लाल सागर में अब हमला किया तो... अमेरिका समेत 13 देशों ने हूतियों को दी आखिरी चेतावनी, सेनाएं तैयार

मरते-मरते बचे प्‍लेन में सवार 367 यात्री, जापान में लैंड होते ही आग के गोले में बदले 2 प्‍लेन, ऐसा क्‍या हुआ?