OMG: उन्नाव में पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की दबने से दर्दनाक मौत
OMG: उन्नाव में पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की दबने से दर्दनाक मौत
उन्नाव। शुक्रवार देर शाम सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. उन्नाव हरदोई रोड पर सामने से आ रहे अनियंत्रित टैंकर से बचने के प्रयास में यूपी डायल 112 पुलिस की गाड़ी खंटी में घुस गई और तभी टैंकर उस पर पलट गया. पुलिस वाहन में सवार दो महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी दब गए, जबकि एक सिपाही खिड़की से कूदकर बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में क्रेन व बुलडोजर बुलाकर टैंकर हटाया, वहां दबे तीन पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसे के बाद हरदोई उन्नाव रोड जाम हो गया और काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे डायल 112 की पीआरवी 2908 की टीम सालहेनगर करौंडी प्वाइंट से एसआर पंप प्वाइंट जा रही थी। जटपुरवा वजीरगंज के पास हरदोई की ओर से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो गया. उससे बचने के लिए पीआरवी टीम के चालक ने वाहन को खड्ड की ओर मोड़ दिया, इसी बीच एक अनियंत्रित टैंकर आया और उस पर पलट गया। इससे महिला आरक्षक रीता कुशवाहा, पत्नी प्रभाकांत कुशवाहा निवासी पुलिस वाहन, तिप्तिया रसूलाबाद, कानपुर देहात, शशिकला यादव निवासी ग्राम कराहा थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ, चालक कृष्णनेंद्र निवासी जैनपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात अंदर दब गया. कार। जबकि बिहार के भगौली सीवान निवासी आरक्षक आनंद सिंह ने खिड़की से कूद कर जान बचाई.
राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी तो अफरातफरी मच गई। सफीपुर कोतवाली की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. क्रेन और बुलडोजर से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को हटाया गया और पुलिस वाहन में दबे तीन आरक्षकों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया. इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही तीनों की अस्पताल में मौत हो गई। एसपी दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम, सीओ भी मौके पर पहुंचे।