श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत और 10 गंभीर घायल

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत और 10 गंभीर घायल

Shahjahanpur Accident

Shahjahanpur Accident

Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में बस में सवार लगभग 10 यात्री घायल हो गए हैं. बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस के ऊपर मौरंग-गिट्टी से लदा हुआ ट्रक पलट गया.

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस सीतापुर जिले से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी. इसी दौरान थाना खुटार थाना क्षेत्र के तिकुनिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर स्थित गोला रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया.

राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों और क्रेन की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया. बस में सवार कई बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं. फिलहाल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं हादसे की सूचना पाकर शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया.

11 लोगों की मौत

शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र में एक बस खड़ी थी, जिसमें पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और बस के ऊपर पलट गया. इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए हैं.