एलपीजी सप्लाई को बाधित न करें ट्रक ऑपरेटर, डीजीप संजय कुंडू ने यूनियन को दी वार्निंग
- By Arun --
- Friday, 26 May, 2023
Truck operators should not disrupt LPG supply, DGP Sanjay Kundu warned the union
ऊना:हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने शुक्रवार को अपने ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
पत्रकार वार्ता के दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस विभाग द्वारा इस वर्ष आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अवैध खनन नशा तस्करी और अन्य तमाम मामलों में की गई कार्रवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उन्होंने आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट रायपुर में चल रहे ट्रक यूनियन के गतिरोध को लेकर भी विशेष रूप से वक्तव्य दिया।
पुलिस महानिदेशक ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन को सीधे शब्दों में एलपीजी सप्लाई को बाधित नहीं करने की चेतावनी दी है। संजय कुंडू ने कहा कि यूनियन द्वारा सप्लाई को बाधित किए जाने की घटना का पुलिस कड़ा संज्ञान लेगी और उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।