Truck crushes pilgrims going on Hemkund Sahib Yatra from Punjab, two killed
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

पंजाब से हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

Truck crushes pilgrims going on Hemkund Sahib Yatra from Punjab, two killed

Truck crushes pilgrims going on Hemkund Sahib Yatra from Punjab, two killed

नाहन:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर के नजदीक शुक्रवार को दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में हेमकुंड साहिब यात्रा पर पैदल निकले दो श्रद्धालुओं की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे के किनारे एक ईंटों से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हेमकुंड साहिब की यात्रा करने निकला था श्रद्धालुओं का जत्‍था

श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के गुरदासपुर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला था। हादसे में दो व्यक्तियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। पुलिस की शुरूआती जांच में ये पता चला है कि लालढांग के नजदीक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी। चालक ने ट्रक की ब्रेक को छोड़कर दिशा पहाड़ की तरफ कर दी। ऐसा न किए जाने की स्थिति में ट्रक श्रद्धालुओं के जत्थे पर भी गिर सकता था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चालक को हिरासत में लिया गया

मृतकों की शिनाख्त कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तालबंडी बरला, तहसील जीतो सरजा अमृतसर पंजाब बलबीर कौर (55) पत्नी नरिंद्र सिंह, गांव एवं पोस्ट ऑफिस गागर भाना, तहसील बाबा बकाला, पंजाब के तौर पर की गई है।

घायलों की पहचान सौरभ कुमार (26), निवासी बटाना, जिला गुरदासपुर, शमशेर सिंह (19) गांव शिकार जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।