हरियाणा में रूह कंपाने वाला हादसा: KMP पर बेकाबू ट्रक ने 17 लोगों को कुचला, लाल खून से रंग गई सड़क, पुलिस टीम के साथ ASP मौके पर पहुंचे
Truck crushes 17 people on KMP Expressway in Haryana
Accident in Haryana : हरियाणा में हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है| अब एक बड़ा हादसा झज्जर जिले से सामने आया है| यहां बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) पर एक बेकाबू ट्रक ने 17 लोगों को कुचल दिया| इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं| इनमें से भी कुछ की हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है| जिन्हें रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए ले लाया गया है| वहीं, बाकी पीड़ितों का इलाज बहादुरगढ़ में ही एक अस्पताल में चल रहा है| बतादें कि, हादसे की सूचना पर पुलिस टीम के साथ SP और ASP भी मौके पर पहुंचे हुए थे|
ट्रक से कुचले जाने वाले सभी मजदूर...
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वीरवार जल्दी सुबह हुआ| जिन लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला ,वह सभी मजदूर हैं जो कि KMP Expressway पर काम कर रहे थे| बताया जाता है कि, काम करने के बाद ये मजदूर KMP Expressway पर ही सड़क किनारे सो गए और अपने आस-पास बैरिकेडिंग सी कर ली| लेकिन सुबह इससे पहले ये सड़क किनारे से सकुशल उठ पाते| एक बेकाबू ट्रक इनके ऊपर ही आकर चढ़ गया| बतादें कि, जब ट्रक ने इन मजदूरों को कुचला तो मौके पर पलट भी गया|
पुलिस कार्रवाई में जुटी...
बरहाल, इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है| हादसे को लेकर एएसपी अमित यशवर्धन का कहना था कि यह हादसा जहां तक ट्रक चालक के नशे में होने या नींद में होने से हुआ है| इन दोनों में किसी परिस्थियों में होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और फिर यह हादसा हो गया| फिलहाल, ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है| हादसे के शिकार हुए मजदूर प्रवासी बताये जाते हैं| कहा जा रहा है कि वह सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं|
हाल ही में रेवाड़ी में हुआ था भीषण हादसा .....
ध्यान रहे कि, 17 मई को रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक क्रूजर गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी| इस हादसे में क्रूजर गाड़ी में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी| मरने वालों में दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं थीं| वहीं, क्रूजर गाड़ी में करीब 17 लोग सवार थे| बाकि अन्य को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था|