Latest Accident in Haryana
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

हरियाणा में भयानक हादसा: ट्रक ने PCR गाड़ी के उड़ाए परखच्चे, अंदर बैठे थे पुलिसवाले, हुई यह हालत

Latest Accident in Haryana

Latest Accident in Haryana

Latest Accident in Haryana : हरियाणा में हादसों का मंजर अक्सर देखने को मिलता है और इन हादसों में कई जिंदगियां खत्म हो चुकी हैं| वहीं, अब एक और भयानक हादसे का मंजर प्रदेश में देखने को मिला है| हादसे की खबर हरियाणा के करनाल से है| करनाल (Karnal) में एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की PCR गाड़ी को बुरी तरह से रौंद डाला| इस हादसे में एक पुलिसवाले की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य पुलिसवाले का इलाज चल रहा है| इस पुलिसवाले की हालत गंभीर है|

Truck crushed PCR vehicle in Karnal

खड़ी थी पीसीआर गाड़ी....

मिली जानकारी के अनुसार, करनाल (Karnal) में यह भयानक हादसा (Horrific Accident) बीती रात हुआ| पेट्रोलिंग पर निकली पीसीआर गाड़ी खड़ी हुई थी| इस दौरान अचानक से पीछे से आ रहा एक ट्रक तेज रफ़्तार में इस कदर बेकाबू हुआ कि सीधा खड़ी पीसीआर गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल डाला| बताया जाता है कि जिस दौरान ट्रक PCR गाड़ी से टकराया| उस दौरान PCR गाड़ी में दो पुलिसवालों की मौजूदगी थी| ट्रक की टक्कर के बाद PCR गाड़ी बिलकुल पिच्ची उड़ गई और दोनों पुलिसवालों की हालत बेहद दर्दनाक हो गई| बताया जाता है कि, दोनों पुलिसवालों को काफी मशक्कत के बाद पिच्ची हुई PCR गाड़ी से बाहर निकाला गया और खून से लथपथ हालत में आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया|

Truck crushed PCR vehicle in Karnal

इलाज के दौरान एक पुलिसवाले की मौत ....

बताया जाता है कि, अस्पताल पहुंचाते वक्त दोनों ही पुलिसवालों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी| अस्पताल पहुंचने के बाद जब दोनों का इलाज शुरू किया गया तो एक पुलिस वाले की मौत हो गई| जबकि एक का इलाज जारी है| जानकारी के अनुसार, दोनों ही पुलिसवाले कैथल के रहने वाले हैं| जिस पुलिसवाले की मौत हुई है उसकी पहचान एचसी सुरेंद्र के रूप में बताई जाती है जबकि घायल इलाजरत पुलिसवाले की पहचान एएसआई मुकेश के रूप में बताई जाती है| इधर, पुलिस हादसे में अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है|