ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर

ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज तड़के सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यात्रियों के मुताबिक बस में करीब 150 यात्री सवार थे। सभी नेपाल के रहने वाले हैं और गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे.

यह हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास शनिवार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जहां एक डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल डबल डेकर बस जनपद बहराइच के रुपैडीहा से गोवा के लिए जा रही थी, उसी समय महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई. बस का ड्राइवर रोड किनारे बस का टायर बदलने लगा. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं और वह गोवा जा रहे थे. वहीं हादसे के जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया.

घायल यात्रियों के मुताबिक, वे सभी मजदूर हैं और काम के सिलसिले में नेपाल से गोवा जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. यात्रियों के मुताबिक सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास जब यह हादसा हुआ. उस समय भी सभी लोग सो रहे थे, तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस में करीब 150 यात्री सवार थे.

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि छह गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. एएसपी पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. छह को रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का यहीं इलाज किया जा रहा है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.