पत्नी व ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान इंजीनियर ने दी जान
Engineer made a Video and Committed Suicide
Engineer made a Video and Committed Suicide: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष केस तो आपको याद ही होगा. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया था. यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था. ठीक उसी तरह का एक मामला अब उत्तर प्रदेश के इटावा में सामने आया है. यहां एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत इंजिनियर 33 वर्षीय मोहित यादव ने सुसाइड कर लिया है.औरैया के रहने वाले मोहित यादव का शव शुक्रवार की देर रात इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल के कमरे में मिला है.
इंजीनियर की सुसाइड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें उसने सुसाइड की वजह बयां की है. बताया कि उसकी पत्नी बिहार में टीचर है. उसने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात कराया और अब उसे जमीन जायदाद के लिए प्रताड़ित कर रही है. इंजीनियर ने सुसाइड वीडियो नोट में कहा कि यदि प्रशासन उसे इंसाफ नहीं पाता तो उसकी अस्थियां नाले में बहा दी जाएं. इंजीनियर का यह सुसाइड वीडियो नोट 1 मिनट 57 सेकंड का है.
सीमेंट कंपनी में था फील्ड इंजीनियर
होटल के कमरे में इंजीनियर का शव फंदे से लटके होने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान शव की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. इस सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मोहित सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात था. उसने अपने वीडियो में बताया है कि जब दुनिया को यह वीडियो मिलेगा, वह दुनिया छोड़ चुका होगा.
वीडियो में बयां किया दर्द
उसने कहा है कि काश इस देश में लड़कों के लिए भी कोई कानून होता. कहा कि वह अपनी पत्नी और उसकी फैमिली की मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुका है. उसकी पत्नी प्रिया यादव का बिहार के समस्तीपुर जिले में टीचर है. उसके सिलेक्शन के बाद उसकी मां ने गर्भपात करा दिया. इसके बाद उसकी पत्नी धमकी दे रही है कि मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं करने पर वह दहेज के मुकदमे में फंसा देगी. मोहित ने अपने वीडियो में बताया कि 7 साल के रिलेशनशिप के बाद उन दोनों ने शादी की थी. बावजूद इसके उसके ससुर अनुज कुमार ने मेरी झूठी कंप्लेंट की और और पत्नी के भाई ने मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी.
वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
इसके आगे उसने अपने मां-बाप से माफी मांगते हुए कहा कि अगर उसके मरने के बाद भी न्याय नहीं मिले तो उसकी अस्थियां नाले में बहा दिया जाए. मृत इंजीनियर के भाई तारेन प्रताप के मुताबिक मोहित घर से कोटा जाने को कहकर निकला था. उसने बताया था कि पहले वह इटावा रुकेगा, और फिर वहां से कोटा जाएगा. शुक्रवार सुबह 6 बजे मेरे मोबाइल पर मोहित ने एक वीडियो भेजा जिसमें उसका सुसाइड नोट मिला. इस वीडियो के बाद परिवार के लोगों ने उसको कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.