पानीपत में फाइनेंसर से परेशान ने किया सुसाइ

पानीपत में फाइनेंसर से परेशान ने किया सुसाइ

पानीपत में फाइनेंसर से परेशान ने किया सुसाइ

पानीपत में फाइनेंसर से परेशान ने किया सुसाइ

पानीपत जिला के इसराना कस्बे के लक्ष्मी नगर में 52 साल के व्यक्ति ने फाइनेंसरो से तंग आकर अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मृतक में आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर आरोपियों के नाम बताएं और सुसाइड नोट लिखा। सभी आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए।

 वीओ:- मृतक प्रताप ने मरने से पहले वीडियो बनाकर बयान जारी करते हुए बताया कि मेरे लड़के को रोहित पुत्र सुरेश बहला-फुसलाकर रोहतक ले गया । कोचिंग के नाम पर वहां पर फाइनेंस का काम करवाता रहा। हमें घर के किसी भी सदस्य को पता नहीं था । हमें अब पता चला कि अपने लड़के के दवाब दिया तो पता चला कि बहुत सारा पैसा फाइनेंस पर उठाकर विनोद सिंगला के पुत्र चिराग को दे दिया। 15 दिन से इन फाइनेंसरो के फोन से तंग आकर मेरा लड़का घर से लापता हो गया उन्होंने आशंका जाहिर की कि इन लोगों ने लड़के को किडनैप भी किया हो सकता है । मृतक ने मरने से पहले  अन्य साथियों का नाम लेते कहा कि उन्होंने मुझे पैसे देने के लिए मजबूर किया उन्होंने सभी पर आरोप लगाया है कि मेरे लड़के को बहला-फुसलाकर इससे सारा काम करवाया मृतक में रोहित पुत्र सुरेश युद्धवीर छोटू सोहित व उसका साथी काला गांव पुथल निवासी सुरेश ताऊ का लड़का मोहित विशु व विक्की थाना इन सभी ने फोन वह घर पर आकर धमकी दी । इन सभी के शामिल होने के आरोप लगाए 

मृतक प्रताप के भाई आनंद ने बताया कि दबंगों के डर के कारण मृतक का लड़का पहले से भागा हुआ था। उन्होंने बताया कि  पैसों का लेनदेन था ।  उन्होंने बताया कि मृतक का लड़का 16 तारीख से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि दबंगों ने घर पर आकर धमकी दी। जिससे दवाब में आकर उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक ने अपनी ही पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली आदमी ने मरने से पहले सभी आरोपियों के नाम से सुसाइड नोट लिखा।  उन्होंने बताया कि 30 से 35 लाख पैसा देना था लेकिन फाइनेंस वाले 53 लाख रुपये बना दिये थे


जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि सुबह थाने में सूचना मिली थी कि एक आदमी ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक के लड़के ने कुछ पैसे लिए हुए थे। उन्होंने बताया कि वे लोग घर पर पैसे लेने आए थे । जांच अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी मृतक पर पैसे देने का दबाव डाल रहे थे। देवेंद्र ने बताया कि पैसे के दबाव में आकर उन्होंने सुसाइड कर लिया । जांच अधिकारी ने बताया कि 5 लोगो के खिलाफ 306 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।