'मेरा दिमाग खराब हो गया था', 'एनिमल' में इंटीमेट सीन कर खूब ट्रोल हुई थीं तृप्ति डिमरी, 3 दिनों तक रोईं थी

'मेरा दिमाग खराब हो गया था', 'एनिमल' में इंटीमेट सीन कर खूब ट्रोल हुई थीं तृप्ति डिमरी, 3 दिनों तक रोईं थी

TRIPTII DIMRI ANIMAL

TRIPTII DIMRI ANIMAL

नई दिल्ली। TRIPTII DIMRI ANIMAL: वैसे तो तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में आई फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से डेब्यू किया था लेकिन एनिमल के एक कैमियो ने उन्हें रातों रात पॉपुलर बना दिया। फिल्म एनिमल में उनके किरदार जोया के बाद तृप्ति 'भाभी नंबर 2' के नाम से पॉपुलर हो गईं। हालांकि अपने इस बोल्ड किरदार के लिए उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

एनिमल के किरदार से मिली पहचान

अब इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की। रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में तृप्ति ने अपने स्ट्रगल, फेम और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि जिस वक्त एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी उसके बाद वो खुद को दो से तीन दिनों तक कमरे में बंद करके रोईं थीं।

एनिमल से पहले तृप्ति ने बुलबुल और लैला मजनू में भी एक्टिंग की थी लेकिन इनसे उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो उन्हें एनिमल ने दी। सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स पर बात करते हुए तृप्ति ने कहा," मैं बहुत रोती थी,दिमाग खराब हो गया था कि क्या लिख रहे हैं लोग। कुछ कमेंट्स तो बहुत ही ज्यादा गंदे थे।"

बहन ने की तृप्ति की मदद

तृप्ति ने बताया कि इन सबसे बाहर आने में उनकी बहन ने मदद की। तृप्ति की बहन ने कहा कि उन्हें अपनी इस जर्नी की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। उनकी बहन ने उन्हे याद दिलाया कि सिर्फ वही ये जानती है कि उन्होंने इस सफलता को हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की है। इससे तृप्ति को निगेटिविटी से बाहर आने में मदद मिली। तृप्ति ने कहा,"कभी-कभी रोना शरीर की वो क्रिया बन जाता है जो आपको ट्रॉमा से बाहर निकलने में मदद करता है। इसके बाद मैं अंदर से काफी अच्छा महसूस करने लगी।"

तृप्ति बहुत जल्द राजकुमार राव के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

दूसरे मंडे घटी ‘देवरा’ की कमाई, किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन

मोहब्बत में टूटी धर्म की दीवार, 'चक दे इंडिया' गर्ल से रचाई थी शादी; फिल्म से भी खूबसूरत है जहीर की प्रेम कहानी

जानी मास्टर को नहीं मिलेगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, अब जेल से बाहर आना मुश्किल