Triple Murder in Rohtak: आढ़ती ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, पढ़ें क्या था कारण
- By Vinod --
- Monday, 07 Nov, 2022
Triple Murder in Rohtak
Triple Murder in Rohtak- हरियाणा के रोहतक के कलानौर से सोमवार सुबह बड़ी खबर मिली। यहां अनाज मंडी में खाद बीज की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को हत्या कर दी। वारदात की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। दुकानदार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कलानौर अनाज मंडी में आढ़ती के घर के सोमवार सुबह तीन मौतों की सूचना पर हडक़ंप मच गया। आनन फानन में कलानौर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन की तो बैड से मकान मालिक की पत्नी रिंपी (34), बेटी अवनी (10) और अवंतिका (8) का शव मिला।
तार से दबाया तीनों का गला
छानबीन में सामने आया है कि तीनों के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यही लगता है कि तीनों की गला किसी तार से दबा कर हत्या की गई है। पुलिस की जांच फिलहाल जारी है।
एफएसएल टीम बुलाई गई
कलानौर पुलिस थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में मां व दो बेटियों की हत्या होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं स्नस्रु टीम को भी बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से हत्या के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Thief Entered the House: सुबह सैर करने गए व्यक्ति के घर में घुसा चोर