गोरखपुर के होटल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, तीन गिरफ्तार

गोरखपुर के होटल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, तीन गिरफ्तार

गोरखपुर के होटल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश

गोरखपुर के होटल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, तीन गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके के एक होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने युवती से मारपीट भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 16 मई की रात की है। देवरिया निवासी एक युवती को उसके मुंहबोले भाई ने जन्मदिन की पार्टी देने के लिए गोरखपुर बुलाया था। पार्टी में देर में होने पर रात को एक होटल में ठहरा दिया।

आरोप है कि रात को 10 बजे उसके कमरे में मुंहबोला भाई और उसके दो दोस्त पहुंचे। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद उनमें से एक ने बाकी दोनों को कमरे से बाहर कर युवती के साथ छेड़खानी व जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की।

विरोध करने पर पीटकर घायल कर दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।