स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर दी स्वर्गीय बाबू श्री ओम प्रकाश जिंदल जी को श्रद्धांजलि - धर्मवीर

स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर दी स्वर्गीय बाबू श्री ओम प्रकाश जिंदल जी को श्रद्धांजलि - धर्मवीर

Tribute Paid to late Babu Shri Om Prakash Jindal

Tribute Paid to late Babu Shri Om Prakash Jindal

Tribute Paid to late Babu Shri Om Prakash Jindal: दिनांक 30/03/2025 को स्वर्गीय बाबू श्री ओम प्रकाश जिंदल जी की 20 वी पुण्य तिथि के उपलक्ष में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इकाई लाड़वा के द्वारा श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल संस्थान के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाड़वा में लगाया गया  जिसमे हमारे लोकप्रिय सांसद श्री नवीन जिंदल जी  के प्रतिनिधि धर्मवीर जी मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए इस कैंप में दाँत रोग विशेषज्ञ , नेत्र रोग विशेषज्ञ , हड्डियों के डॉक्टर,व जर्नल फिजीसीयन द्वारा अपनी सेवाए दी  व जिंदल फाउंडेशन की तरफ़ से सभी तरह के टेस्ट निशुल्क किए गए कैम्प में 195 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई व एक सप्ताह की निशुल्क दवाई दी गई वही आई हुई मोबाइल लैब में 61 लोगो के टेस्ट किए गए इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी मित्रसैन जी , लाड़वा के प्रसिद्ध उद्योगपति राजीव गर्ग ,समाजसेवी वैभव अग्रवाल , समाजसेवी श्रीमती राजदुलारी जी वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुई वही कार्य की अध्यक्षता अश्वनी जैन जी द्वारा करी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुगनी देवी आर्य गर्ल्स स्कूल के स्टाफ व मैनेजमेंट ने बहुत विशेष योगदान दिया वही  समाजसेवी सचिन गर्ग जी ,मोनिका बंसल जी , बर्फानी सेवा दल व श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल संस्थान ने इस कैम्प में विशेष सहयोग की आहुति डाली इस अवसर पर मैनेजमेंट के प्रधान अनिल गोयल जी , सदस्य राज कुमार गर्ग जी व अखिल भारतीय अग्रवाल संस्था के प्रधान महेश गुप्ता , सचिव हरीश सिंगला ,जगमोहन अग्रवाल ,अंकुर गुप्ता , अजय गुप्ता , दीपक गुप्ता ,सुरेंद्र सिंगला ,खरेती लाल सिंगला ,राम निवास बंसल ,अजय गोयल जी ,संदीप सिंगला , अजय गुप्ता ,युवा प्रधान अंकित मंगला , सचिव रोहित ,महिला प्रधान उर्मिल अग्रवाल, जिला उप प्रधान शिव गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे