आर्य नेता हर्ष देव आर्य जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रेरणा सभा का आयोजन
Tribute and Inspiration Meeting Organized
पिता की स्मृति में दैनिक यज्ञ पुस्तक का किया विमोचन
सुविख्यात भजन गायक सुंदर वैदिक के सुंदर भजनों पर झूमे श्रोतागण
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Tribute and Inspiration Meeting Organized: पलवल में रविवार को आर्य नेता हर्ष देव आर्य जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिता की स्मृति में दैनिक यज्ञ पुस्तक का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं यूथ मिनिस्टर हरियाणा गौरव गौतम ने शिरकत की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद गोयल राष्ट्रीय मंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच गुड़गांव, पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, मेवात से पधारे आर्य नेता पदमचंद आर्य एवं तावडू से वरिष्ठ पत्रकार आर्य वेद, प्रचार समिति के प्रधान आदर्श गर्ग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता हरिश्चंद्र शास्त्री सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य जनों की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच संचालन एडवोकेट ललित मित्तल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक आर्य यशपाल गोयल ने अपने पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया। विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि के बाद दैनिक यज्ञ पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान कर्मवीर शास्त्री, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल, विकास मित्तल , मांदकौल से ललित कौशिक एडवोकेट सरपंच पति, आर्य समाज शहर पलवल के प्रधान मोतीलाल गुप्ता, आर्य समाज सुधा नगर के प्रधान प्रदीप सरदाना समेत काफी संख्या में आर्यगण सामाजिक प्रबुद्ध लोगों के अलावा काफी संख्या में युवाओं ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर अरविंद कटारिया , लेखराम आर्य, अमरजीत आर्य, अनिल कुमार इंजीनियर, प्रोफेसर विशाल गोयल, प्रोफेसर महेंद्र कुमार, राजेश सर सुनील गर्ग , बाल गोपाल बंसल, योगेश गर्ग, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतबीर पटेल, व्यापार मंडल के प्रधान विनोद जैन, सहकार भारती के उपाध्यक्ष राजेश मंगला,बडोली से धन सिंह बैसला समेत काफी संख्या में प्रबुद्ध लोगों ने श्रद्धा सुमन अपिर्त किए। कार्यक्रम के दौरान सुविख्यात भजन गायक सुंदर वैदिक ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। उनकी भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत भजनों से श्रोतागण झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान यज्ञ भी किया गया।