जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने सेवा की मिसाल की पेश: चंद्रताल और बातल में फंसे लोगों को इस तरह किया रेस्क्यू
- By Arun --
- Friday, 14 Jul, 2023
Tribal Minister Jagat Singh Negi and Chief Parliamentary Secretary Sanjay Awasthi set an example: pe
काजा:जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अगुवाई में चंद्रताल में फंसे 255 लोगों का गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में 3 जेसीबी मशीनों की मदद से भारी बर्फ में दबे रास्तों को खोला गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान नेगी और संजय अवस्थी सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के संपर्क में रहे और उनसे दिशा-निर्देश लेते रहे।
लोसर में ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
इससे पहले सीएम ने खुद लोसर पहुंचकर जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को चंद्रताल भेजा था। एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल आयोजन हुआ। लोसर गांव से कुछ युवाओं की टीम को बातल भेजा गया था, जिसने सूचना दी कि कुछ लोग फंसे है। इसके बाद मंत्री ने सीएम को फोन किया। निर्देश मिले कि दूसरी टीम भेजकर हर हाल में रेस्क्यू किया जाए। प्रशासन ने स्थानीय स्पीति के युवाओं की टीम बनाकर गाड़ियों के साथ बातल के लिए रवाना किया। रात करीब 12 बजे बातल से 52 लोगों को रेस्क्यू किया गया और देर रात लोसर पहुंचाया गया।
लोसर में ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
इससे पहले सीएम ने खुद लोसर पहुंचकर जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को चंद्रताल भेजा था। एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल आयोजन हुआ। लोसर गांव से कुछ युवाओं की टीम को बातल भेजा गया था, जिसने सूचना दी कि कुछ लोग फंसे है। इसके बाद मंत्री ने सीएम को फोन किया। निर्देश मिले कि दूसरी टीम भेजकर हर हाल में रेस्क्यू किया जाए। प्रशासन ने स्थानीय स्पीति के युवाओं की टीम बनाकर गाड़ियों के साथ बातल के लिए रवाना किया। रात करीब 12 बजे बातल से 52 लोगों को रेस्क्यू किया गया और देर रात लोसर पहुंचाया गया।
सबसे मुश्किल चंद्रताल का ऑपरेशन
चंद्रताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बर्फ से ढकी 26 किलोमीटर सड़क को खोलने 3 जेसीबी लगाई गई थी। इस काम में निजी ऑपरेटर, बीआरओ और कंपनी भी शामिल थी। रात को करीब 1.45 सुक्खू ने सैटेलाइट फोन से मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव से बात की। उन्होंने निर्देश दिए कि तुरंत लोगों को रेस्क्यू किया जाए। इसके बाद मंत्री ने एसपी मयंक चौधरी, एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी के साथ मिलकर फैसला किया कि सुबह 5.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा। रेस्क्यू करके टूरिस्ट की पहली गाड़ी करीब 3 बजे लोसर पहुंची। टूरिस्टों को कुंजुम टॉप से काजा तक एचआरटीसी की तीन बसों, 10 टेंपो ट्रैवलर सहित 17 स्थानीय गाड़ियों की मदद से पहुंचाया गया।
इन बहादुरों को सलाम
जनजातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने तीनों जेसीबी ऑपरेटरों, लोसर, पंगमो के युवाओं को सम्मानित किया। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि रेस्क्यू टीम में एसडीएम, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेमचंद, टीएसी सदस्य केशांग्ग रैपचिक, वीर भगत, लिदांग, लोसर किब्बर, चिचम, काजा स्पीति के गांवों के करीब 70 युवाओं के साथ बीआरओ, आईटीबीपी, पुलिस, न्यू एज इंडिया कंपनी और गर्ग एंड गर्ग कंपनी, लंबरदार लोसर भी शामिल थे। नेगी ने रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाने वाले लोसर महिला और युवक मंडल को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।