पेसोपालो गेम के लिए जल्दी होंगे ट्रायल, एसोसिएशन ने की तैयारियां शुरू
Pesapallo Game
बिलासपुर।( शर्मा) Pesapallo Game: भारतीय पेसापालो एसोसिएशन(Indian Pesapalo Association) की ओर से शीघ्र ही स्कूल गेम्ज फैडरेशन आफ इंडिया(School Games Federation of India) के माध्यम से पहले टरायल बेस नेशनल प्रतियोगिता का शैडयूल जारी होगा। जिसके लिए एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमें हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की टीम, विद्या भारती, सीबीएसई व इंटरनेशनल बोर्ड की टीम सीधे पहले टरायल बेस नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय पेसापालो एसोसिएशन के राष्टरीय मुख्य प्रवक्ता व हिमाचल प्रदेश महासचिव डीसी शर्मा ने कहा कि इस खेल को स्कूल गेम्ज फैडरेशन आफ इंडिया ने मान्यता दे दी है। जिसके तहत अब स्कूल बच्चे भी जिला स्तर से लेकर राष्टरीय स्तर की प्रतियोगिताआंें में भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि पहले नेशलन टरायल प्रतियोगिता के बाद जो प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उनकी सांझी हिमाचल की टीम बनेगी।
जो पेसापालो की राष्टरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी और हिमाचल की प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने बताया कि भारत में इस खेल का शुभारंभ 2008 में हुआ। और हिमाचल प्रदेश में उनके प्रयासों से वर्ष 2016 से यह खेल शुरू हुआ। जिसके आरंभ में सिरमौर जिले की दो खिलाडियों ने भाग लिया था। डीसी शर्मा ने बताया कि भारतीय पेसापालो एसोसिएशन ने हर राज्य में इस खेल को बढावा देने के लिए 25 -25 रैफरी प्रशिक्षित करने अथवा तैयार करने का निर्णय लिया है जिसके तहत एसोसिएशन की ओर से बिलासपुर में दो दिवसीय दप्रशिक्षण शिविर 27 व 28 नवंबर को आयोजित किया गया।
जिसमें 20 रैफरी तैयार किए गए। इस दौरान राष्टरीय कबडडी कोच ने रतन ठाकुर ने भी इस खेल को बेहतर बताया कि वह भी इसके अंपायर बनेंगे। इससे खिलाडियों को लाभ मिलेगा। वहीं , भारतीय पेसापालो एसोसिएशन की हिमाचल ईकाई की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण चौधरी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रशिक्षित रैफरियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर भारतीय पेसापालो एसोसिएशन के राष्टरीय मुख्य प्रवक्ता व हिमाचल प्रदेश महासचिव डीसी शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय दप्रशिक्षण शिविर के आयोजन में हिम विकास मंडल हरडी कोठी ने अहम भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि हिम विकास मंडल हरडी कोठी ने फरवरी 2023 में होने वाली राष्टरीय प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा उठाने का भी निर्णय लिया है।
या पढ़ें: