Trials of Punjab Chess and Football teams for All India Services Tournament on March 7

ऑल इंडिया सर्विसज़ टूर्नामैंट के लिए पंजाब की शतरंज और फ़ुटबॉल टीमों के ट्रायल 7 मार्च को

Trials of Punjab Chess and Football teams for All India Services Tournament on March 7

Trials of Punjab Chess and Football teams for All India Services Tournament on March 7

Trials of Punjab Chess and Football teams for All India Services Tournament on March 7- सैंट्रल सिवल सर्विसज़ कल्चरल एंड बोर्ड की तरफ से ऑल इंडिया सर्विसज़ शतरंज (पुरुष और महिला) टूर्नामैंट 11 से 19 मार्च, 2023 तक विश्वानाथन शतरंज हॉल, भुवनेश्वर और फ़ुटबॉल (पुरुष) टूर्नामैंट 18 से 23 मार्च, 2023 तक कलिंगा स्टेडियम स्पोर्टस कंपलैक्स, भुवनेश्वर में करवाया जा रहा है।

शतरंज (पुरुष और महिला) टूर्नामैंट के लिए पंजाब की टीमों के चयन के लिए ट्रायल 7 मार्च को गुरू नानक स्टेडियम, लुधियाना में प्रातः काल 10 बजे और फ़ुटबॉल टीम के लिए पंजाब टीम के ट्रायल 7 मार्च को मल्टीपरपज़ स्पोर्टस स्टेडियम, सैक्टर 78, एस. ए. एस. नगर में प्रातः काल 10 बजे लिए जाएंगे।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इन ट्रायलों में सुरक्षा सेवा कर्मियों/पैरा सुरक्षा संस्थाओं/ केंद्रीय पुलिस संस्थाओं/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त पार्टियों/ अंडरटेकिंग/ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यहाँ तक कि केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से संचालित बैंक भी, कच्चे /दिहाड़ी करने वाले कर्मी, दफ्तरों में अस्थायी तौर पर काम करते कर्मचारी, नये भर्ती हुए कर्मचारी, जो 6 महीने से कम समय से रेगुलर सेवाओं में काम करते हैं, को छोड़ कर बाकी अलग-अलग विभागों के सरकारी मुलाज़िम (रेगुलर) अपने विभागों से एन. ओ. सी. प्राप्त करने के उपरांत ही भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामैंट में आने-जाने, रहने और खाने-पीने पर आने वाले खर्चे की अदायगी खिलाड़ी की तरफ से निजी तौर पर की जायेगी।

 

यह भी पढ़ें: Punjab: सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जाने वाले प्रिंसिपलों के दूसरे बैच को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी