सनातन धर्म मंदिर में कीर्तन के दौरान जबरदस्त हंगामा: मंदिर के पंडित व उनकी पत्नी से कुछ औरतों ने की मारपीट
- By Vinod --
- Monday, 29 Jul, 2024
Tremendous uproar during Kirtan in Sanatan Dharma temple
Tremendous uproar during Kirtan in Sanatan Dharma temple- चंडीगढ़I सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 16 में देर शाम कीर्तन के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। कीर्तन के बीच पहुंची चार पांच औरतों ने न केवल मंदिर के पंडित विजेंद्र और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि गाली गलौज भी किया। इन औरतों का जूते और थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को लेकर हुए हंगामे और झड़प के बाद तब पुलिस बुलानी पड़ी जब मंदिर के पंडित विजेंद्र के घर के बाहर महिलाएं पहुंच गई और गाली गलौज करने लगी।
औरतों का आरोप है कि इनके चरित्र के बारे में कई गलत बातें पंडित विजेंद्र और इनकी पत्नी ने फैलाई जिसके कारण यह स्थिति बनी। मंदिर कमेटी के कुछ पदाधिकारी भी पूरे प्रकरण के दौरान मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते उनकी एक न सुनी गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद थी और कार्रवाई करने में लगी थी। हालांकि दोनों पक्षों का कहना है कि पुलिस समझौता करवाने का प्रयास कर रही है क्योंकि केवल गाली गलौज हुआ, कोई मारपीट नहीं हुई। घटना का जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें एक महिला मारपीट करते हुए कैमरे में कैद हो गई।
मंदिर के पंडित विजेंद्र ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे मंदिर में कीर्तन चल रहा था। वह और उनकी पत्नी इस कीर्तन में अन्य भक्तों के साथ मौजूद थे। सब कुछ बड़े अच्छे माहौल में चल रहा था कि उसी समयचार-पांच औरतों ने इसमें खलल डाल दिया और मंदिर के पंडित विजेंद्र और उनकी पत्नी को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। औरतों का कहना था कि मंदिर के दूसरे पंडित मस्तराम जो टिहरी गढ़वाल के हैं के साथ कुछ औरतों के चरित्र को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है, उसके सूत्रधार पंडित विजेंद्र और उनकी पत्नी हैं। कीर्तन के दौरान शुरू हुई बहस गाली गलौज पर आ गई।
इसके बाद पंडित विजेंद्र और उनकी पत्नी रेखा मंदिर के प्रांगण में ही स्थित अपने घर में जा घुसे लेकिन गुस्साई औरतें इनके दरवाजे तक पहुंच गई। यहां उन्होंने मारपीट की कोशिश की जिसके बाद पंडित विजेंद्र ने वीडियो तो बनाया ही, साथ ही पुलिस भी बुला ली। मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी की प्रधान को बुलाने की कोशिश की लेकिन वह बीमार होने के चलते नहीं पहुंच पाई। मंदिर कमेटी की जनरल सेक्रेट्री जरूर पहुंची लेकिन पुलिस की मौजूदगी देख थोड़ी देर बाद वह वापिस लौट गई। उन्होंने कहा कि दोनों पंडित व औरतों के बीच का मामला है। चूंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी लिहाजा वह तो बीच में ही वापिस आ गई थी।
टिहरी गढ़वाल पंडित विजेंद्र ने बताया कि मंदिर से जुड़ा मामला है और मंदिर की भलाई के लिये वह काम कर रहे हैं। पंडित मस्तराम जो दो माह पहले यहां आए थे, उन्हें किसी बात को लेकर चेताया था। कहा था कि ज्यादा चक्कर में मत पड़ो, विवाद बन जाएगा। इस बात को लेकर ही बड़ा विवाद बन गया हालांकि उन्होंने न तो कोई अफवाह फैलाई और न ही किसी के चरित्र पर हमला किया। अपने एक साथी को केवल समझाया था। उधर पंडित मस्तराम ने कहा कि पंडित विजेंद्र की पत्नी और ये औरतें आपस में दसों सालों से सहेलियां थी। इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो झगड़े का कारण बना। उन्होंने कहा कि मैं तो अपनी पत्नी के साथ रहता हूं। मेरा किसी से कोई लेना देना नहीं।