Tremendous accident on Chandigarh highway
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ हाईवे पर जबरदस्त दुर्घटना, पांच वाहन भिड़े

Tremendous accident on Chandigarh highway

Tremendous accident on Chandigarh highway

Tremendous accident on Chandigarh highway- बठिंडा। पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ हाइवे पर आज 5 कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। एक के बाद एक कार आपस में टकराने से चकनाचूर हो गईं। हादसे में कार सवार करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, हादसे की वजह से कई घंटों तक जाम लगा रहा, जिसे खुलवाने की कोशिश की जा रही है। कैंट थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की पार्टियां भी मौके पर पहुंच गईं।

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि देर शाम चंडीगढ़ हाइवे पर एक माइक्रा कार बठिंडा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर पार कर सडक़ के विपरीत दिशा में चली गई। जिस पर चंडीगढ़ की ओर से आ रही 4 अन्य कारें उससे टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखने वाले दंग रह गए।

घायलों के परिजनों को दी सूचना

महिलाओं और बच्चों समेत करीब 15 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर संस्था के कार्यकर्ता एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्हें पास के आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू माहेश्वरी ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। घायलों की हालत अच्छी बताई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है।