चंडीगढ़ हाईवे पर जबरदस्त दुर्घटना, पांच वाहन भिड़े
- By Vinod --
- Sunday, 30 Jul, 2023

Tremendous accident on Chandigarh highway
Tremendous accident on Chandigarh highway- बठिंडा। पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ हाइवे पर आज 5 कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। एक के बाद एक कार आपस में टकराने से चकनाचूर हो गईं। हादसे में कार सवार करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, हादसे की वजह से कई घंटों तक जाम लगा रहा, जिसे खुलवाने की कोशिश की जा रही है। कैंट थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की पार्टियां भी मौके पर पहुंच गईं।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि देर शाम चंडीगढ़ हाइवे पर एक माइक्रा कार बठिंडा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर पार कर सडक़ के विपरीत दिशा में चली गई। जिस पर चंडीगढ़ की ओर से आ रही 4 अन्य कारें उससे टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखने वाले दंग रह गए।
घायलों के परिजनों को दी सूचना
महिलाओं और बच्चों समेत करीब 15 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर संस्था के कार्यकर्ता एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्हें पास के आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू माहेश्वरी ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। घायलों की हालत अच्छी बताई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है।