एनएचएआई की सड़कों पर पहली अप्रैल से सफर होगा महंगा, टोल दरों में लगभग 5 फीसदी का इजाफा

Traveling on NHAI roads will be Expensive
पलवल/फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Traveling on NHAI roads will be Expensive: नए वित्तिय वर्ष में एनएचएआई की ज्यादातर सडकों पर पहली अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। इन सडकों पर पडने वाले टोल प्लाजा की दरों में लगभग 5 फीसदी का इजाफा किया गया है।दिल्ली मथुरा के बीच हल्के वाहन को दो तरफा यात्रा में 10 रूपये का अतिरिक्त टोल देना होगा। लोकल कार चालकों को मासिक पास भी 10 रूपये प्रति महीने अतिरिक्त देने होंगे। गदपुरी टोल प्लाजा प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बढी टोल दरों के वसूलने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
फरीदाबाद के रास्ते मथुरा वृंदावन जाने वालों का सफर अब महंगा हो गया है। गदपुरी टोल प्लाजा से हल्के वाहन (कार, जीप) से जाने वालों को अब एक तरफ का 120 की वजाय 125 रुपये खर्च करना पड़ेगा। दोनों तरफ का 180 की वजाय 185 रुपये चुकाने पड़ेंगे। मासिक पास के लिए 4010 रुपये की जगह 4150 देने पड़ेंगे। वहीं, हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 195 और दोनों तरफ का 290 रुपये देने पड़ेंगे। मासिक पास के लिए 6275 की जगह 6500 रुपये देने पड़ेंगे। बस और ट्रक के लिए एक तरफ का किराया 385 से 400 कर दिया गया है।
मथुरा-आगरा जाना होगा महंगा
पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा के एक अप्रैल से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा रेट में बढ़ोतरी की गई है। इस टोल से हर रोज करीब 44 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। एक अप्रैल से रेट बढ़ने की वजह से 44 हजार वाहनों के चालकों की जेब पर असर पड़ेगा। आगरा जाते वक्त तीन टोल प्लाजाओं गदपुरी, होडल करमन बार्डर व मथुरा में महुअन टोल प्लाजा पर जेब ढीली करनी होगी।
मासिक पास में की गई है बढ़ोतरी
गदपुरी टोल के रेट बढ़ने के चलते जहां वाहन चालकों की जेब पर असर पड़ेगा। वहीं 20 किलो मीटर के दायरे में रहने वाले गांव के लोगों के मासिक पास में भी 10 रूपये की बढौतरी कर जेब ढीली की गई है। अब टोल के आस पास 20 किलो मीटर दायरे के अंदर बने लोगों को मासिक पास 340 रुपये की जगह 350 रूपये की अदायगी करनी होगी ।
टोल दरों की बढौतरी से रोडवेज बसों के किराया में भी इजाफा होने की है उम्मीद
टोल के रेट बढ़ने की बाद रोडवेज बसों के साथ साथ सिटी बसों के किराए में भी इजाफा होने की उम्मीद है। नई दरें 31 मार्च की आधी रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। इससे अब मथुरा वृंदावन जाने वाले बस चालकों को गदपुरी व होडल करमन टोल प्लाजा से आने जाने में 35 रूपये अतिरिक्त देने होंगे। इन दोनों टोल बसों के मासिक पास में पहले की तुलना में 924 रूपये अतिरिक्त देने होंगे। ऐसे में बसों के टोल बढौतरी का यह बोझ भी किराया वृद्धि कर यात्रियों से वसूला जा सकता है।
गदपुरी प्लाजा पर निर्धारित टोल दरें (रुपये में)
वाहन के प्रकार एकल यात्रा (पुरानी दर) एकल यात्रा (नइ्र दर)
कार, जीप या हल्के वाहन 120 125
हल्का मालवाहक या मिनी बस 190 195
बस, ट्रक दो एक्सल 385 400
भारी निर्माण मशीनरी (एचसीएम)
मल्टी एक्सएल वाहन 595 615
सात या अधिक पहिये वाले 755 780
होडल करमन टोल प्लाजा पर निर्धारित टोल दरें (रुपये में)
वाहन के प्रकार एकल यात्रा (पुरानी दर) एकल यात्रा (नइ्र दर)
कार, जीप या हल्के वाहन 95 95
हल्का मालवाहक या मिनी बस 150 155
बस, ट्रक दो एक्सल 315 325
भारी निर्माण मशीनरी (एचसीएम)
मल्टी एक्सएल वाहन 490 510
सात या अधिक पहिये वाले 600 620
दिल्ली आगरा एनएचएआई के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह: एक अप्रैल से टोल दरों में लगभग 5 फीसदी की बढौतरी की गई है, जो रात 12 बजे एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसे लेकर एनएचएआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।