Traveling for a few minutes takes hours

चंद मिनट का सफर करना पड़ रहा घंटों में: हाइवे पर रोजाना के ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

Jaam

Traveling for a few minutes takes hours

ढक़ोली की हाइवे के साथ लगती कालोनियों से उल्टे रास्ते चलते हैं लोग, इससे भी बनती है हाइवे के साथ सर्विस लेन में जाम की स्थिति

दो-दो किलोमीटर के जाम को खुलवाने के लिये इलाका पुलिस नहीं करती कोई काम

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा

चंडीगढ़, 25 नवंबर। हाइवे पर कई जगह काम के चलते पंचकूला-जीरकपुर हाइवे पर अब कभी भी लंबा जाम लग जाता है। खासतौर से सेक्टर 12 ए के सामने सेक्टर 20 की तरफ जो फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर बन रहा है वहां से लोगों को हाइवे पर ही जबरदस्त जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यहां से हाइवे पर जा रहे वाहनों की लंबी लाइनें लगती हैं और बलटाना लाइट प्वाइंट तक करीब दो किलोमीटर का जाम लग जाता है। इसके बाद लोगों को घंटों जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है। शाम के समय अक्सर यह स्थिति अचानक पैदा हो जाती है क्योंकि उस वक्त दफ्तर से घरों को लौटने का सिलसिला शुरू होता है। महज पांच मिनट की दूरी लोगों को घंटों में पूरी करनी पड़ रही है।

महत्वपूर्ण बात ये है कि बीते कुछ दिनों में ही पता नहीं कितनी बार जाम लग चुका है लेकिन इलाका पुलिस न तो इस जाम को खुलवाने की ही चेष्टा करती है और न ही उल्टे रास्ते आ रहे लोगों पर कोई लगाम कसती है। लोग सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन पुलिस बेखबर है या जानबूझ कर बेखबर बनी है। पंचकूला-जीरकपुर हाइवे पर पंचकूला बैरियर के पास हाइवे पर यह जाम शुरू होता है।

ढक़ोली, ममता एनक्लेव, शांति एनक्लेव, ग्रीन सिटी, अजीत एनक्लेव व अन्य साथ पड़ती कालोनियों की ओर लोगों को निकलना होता है लेकिन यहां एक अन्य समस्या सामने आ रही है। लोग देर शाम या सुबह जब ट्रैफिक बड़ी तादाद में हाइवे पर होता है के दौरान भी उल्टी साइड से आकर हाइवे पर चढऩे की कोशिश करते हैं। इसकी वजह से इन कालोनियों में हाइवे से जाने वाला ट्रैफिक भी फंस जाता है। ढक़ोली के पास रेलवे फाटक बंद रहने से भी आगे जाम की स्थिति रहती है। जाम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक माह में कम से कम दस दिन तक शाम के समय ट्रैफिक रुका और न केवल दफ्तरों से लौटने वाले लोग बल्कि हाइवे से गुजरने वाले लोगों के भी ब्रेक लग गये। ये ट्रैफिक जाम दो दो घंटे तक नहीं खुलता। महज डेढ़ से दो किलोमीटर का सफर करने के लिये लोगों को घंटों लग रहे हैं।

जीरकपुर, ढक़ोली व बलटाना पुलिस को इस ट्रैफिक जाम व उल्टे रास्ते से गुजरने वालों के संंबध में सब कुछ मालूमात है लेकिन इस जाम को खुलवाने के लिये कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचते। लोगों ने मांग की है कि कम से कम शाम को ज्यादा ट्रैफिक के समय एक तो हाइवे के साथ साथ उल्टी तरफ चलने वालों पर रोक लगाई जाए ताकि जाम की स्थिति कम से कम अंदर की कालोनियों के रास्ते में न बने, दूसरा हाइवे पर भी अपने एरिया में पुलिस जाम खुलवाने की व्यवस्था करे।

हाइवे पर बन रहे अंडरपास व फलाईओवर भी जाम की वजह

पंचकूला में सेक्टर 12 ए के पास सेक्टर 20 को जोडऩे के लिये फ्लाईओवर पर फ्लाईओवर बन रहा है। चूंकि यहां हाइवे व इसके बराबर में काम चल रहा है लिहाजा यहां ट्रैफिक अभी उतना सुचारु नहीं है जैसा होना चाहिए। यह भी ट्रैफिक जाम की एक वजह है। दूसरा बलटाना में भी नेशनल हाइवे अथॉरटी ऑफ इंडिया की ओर से अंडरपास बनाया जा रहा है। इसकी वजह से यहां भी काम चल रहा है।

जीरकपुर में के-एरिया व बलटाना की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को यह अंडरपास सुचारु तौर पर चलायेगा। यहां भी ट्रैफिक फिलहाल रूक जाता है और लंबी लंबी लाइनें लग जाती हैं। खासतौर से दफतरों में छुट्टी के समय स्थिति और खराब हो जाती है। मुख्य बात यह है कि केवल पंचकूला से बलटाना-जीरकपुर या ढक़ोली व अन्य कालोनियों की ओर जाने वाला ट्रैफिक रुकता है। जीरकपुर से बलटाना या पंचकूला की ओर जाने वाला ट्रैफिक सुचारु तौर पर चलता रहता है। 

यह पढ़ें:

शंभू स्टेशन पर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित: लंबी दूरी की सात ट्रेनें हुई प्रभावित, ट्रेनों के बदले रास्ते

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पटवारी, उसके भाई, पिता और निजी एजेंट के खि़लाफ़ 34.70 लाख रुपए रिश्वत लेने का केस दर्ज