Travel Advisory For Indians: ईरान को लेकर भारत सरकार की चेतावनी; भारतीय नागरिकों से ये काम न करने को कहा
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

ईरान को लेकर भारत सरकार की चेतावनी; भारतीय नागरिकों से ये काम न करने को कहा, इजरायल के साथ भीषण जंग की आहट

Travel Advisory For Indians Regarding Iran vs Israel Attack Situation

Travel Advisory For Indians Regarding Iran vs Israel Attack Situation

Travel Advisory For Indians: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत से आक्रामक हुए ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया है। बीती रात ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागीं। हालांकि, इजरायल का दावा है कि, ईरान के इस हमले को उसने नाकाम कर दिया और उसके नागरिक सुरक्षित हैं। इसी के साथ इजरायल अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है।

ईरान के खिलाफ अमेरिका भी इजरायल के साथ आ खड़ा हुआ है। ऐसे में अगर इजरायल ईरान पर हमला करता है तो फिर इसके बाद दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण होगी और यह स्थिति भीषण जंग में भी तब्दील हो सकती है। वहीं ईरान और इजरायल के बीच की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी बेहद अलर्ट है और दोनों ही देशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जतन कर रही है।

ईरान को लेकर भारत सरकार की चेतावनी

ईरान स्थित भारतीय दूतावास हाई अलर्ट पर है। वहीं ईरान को लेकर भारत सरकार ने चेतावनी जारी की है। भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों से ईरान की यात्रा से बचने को कहा है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया- “हम ईरान में सुरक्षा स्थिति को लेकर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। ऐसे में भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वाले भारत के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।”

Travel Advisory For Indians Regarding Iran vs Israel Attack Situation

 

इजरायल में भारतीयों के लिए भारत सरकार की चेतावनी

इससे पहले ईरान के हमले को लेकर भारत सरकार ने इजरायल में भारतीयों के लिए चेतावनी जारी की थी। भारत सरकार ने कहा था कि, इजरायल में मौजूद हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित स्थानों में चले जायें। सुरक्षा को लेकर वे स्थानीय आधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। भारतीय नागरिकों से ये खास अपील है कि, वे सुरक्षा प्रोटोकाल न तोड़ें और देश के अंदर गैर-जरूरी यात्रा से बचें और शेफ़्टी शेल्टर्स में रहें। इजरायल में भारतीय दूतावास बहुत नजदीक से मौजूद हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए है और इजरायली एजेंसियों के संपर्क में है। भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है।

Travel Advisory For Indians Regarding Iran vs Israel Attack Situation

 

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर भारत सरकार का बयान

मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) में जिस तरह से तनाव बढ़ रहा है। भारत ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया है। पश्चिम एशिया में उभरती गंभीर स्थिति पर भी भारत सरकार का बयान आया है। भारत सरकार ने कहा- हम पश्चिम एशिया में गंभीर सुरक्षा स्थिति से बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना आह्वान दोहराते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम न ले ले और हम आग्रह करते हैं कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाए।

Travel Advisory For Indians Regarding Iran vs Israel Attack Situation

 

ईरान का इजरायल पर बहुत बड़ा हमला; 200 मिसाइलें दागीं, कई इजरायली शहर निशाने पर, खतरे के सायरन बज रहे, बंकरों में लोग