शिमला में दर्दनाक हादसा : कोटखाई में गिरी कार, 2 की मौत
- By Habib --
- Wednesday, 02 Feb, 2022
शिमला। tragic accident in shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 13 साल के किशोर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। घायलों का कोटखाई अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान दिनेश मेहता (35) पुत्र ज्ञानचंद निवासी खोलीघाट ननखड़ी और आर्यन (13) पुत्र बिहारी लाल निवासी कोटखाई के तौर पर हुई है। इनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी गोविंद राम निवासी अडयोग चला रहे थे। इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि गोविंद राम के ही परिवार के 8 साल के कार्तिक पुत्र दिनेश को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश मेहता अडयोग में अपने ससुराल आए हुए थे। आज सुबह के वह एचपी95-2085 नंबर हुंडई कार में कोटखाई की ओर आ रहे थे। इस दौरान अडय़ोग में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस घटना में दिनेश मेहता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आर्यन ने अस्पताल पहुंचते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। आर्यन को जब कोटखाई अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अडय़ोग और खोलीघाट में मातम का माहौल छाया है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।