BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगडऩे से दूसरे वाहन से भिड़ी कार, तीन युवकों की मौत 

siwani

सिवानी। Traumatic accident: सिवानी मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर मंगलवार की रात करीब दो बजे संतुलन बिगडऩे से एक कार दूसरे अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक सिवानी का रहने वाला है। वहीं दो युवक गांव बुद्धशेली के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान गांव बुद्धशेली निवासी मनजीत (23), हितेश (21) और सिवानी के वार्ड-11 निवासी सन्नी (25) के रूप में हुई है। 

बुद्धशेली के रहने वाले युवक हिसार में भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। गेंडावास और बुद्धशेली के बीच यह हादसा हुआ है। तीन युवकों की मौत से परिवारों में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात को करीब दो बजे एक कार हिसार से गांव बुद्धशेली जा रही थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतुलन बिगडऩे से कार दूसरी साइड जा घुसी और एक अज्ञात वाहन से टकरा कर पलट गई। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन घटना के बाद मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी गई है। तीनों शवों का भिवानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।