लव जिहाद! नाम बदलकर पहले प्यार में फंसाया, गर्भवती होने पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मानी तो दे दिया जहर
Shahjahanpur Love Jihad
Shahjahanpur Love Jihad: यूपी के शाहजहांपुर में लव जिहाद में फंसी एक गर्भवती युवती को दो युवकों ने उसका नाम बदलकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब युवक युवती के शव को ले जाने लगे तभी मामले को संदिग्ध जानकर अस्पताल में मौजूद लोगों ने उन युवकों को पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है तो वहीं मृत युवती के भाई ने युवकों पर उसे जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर लव जिहाद के मामले में हुई युवती की मौत पर हिन्दू संगठन के नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, उनका कहना है कि लव जिहाद के मामले में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिसके चलते जिले में लव जिहाद की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही रही हैं.
'नावेद ने पहचान छुपाकर सीमा से बनाए थे अवैध संबंध' ('Naved had made illegal relations with the border by hiding his identity')
दरअसल लखीमपुर की रहने वाली सीमा गौतम शाहजहांपुर के डॉ. श्रॉफ आई चैरिटेबल हॉस्पिटल में पिछले डेढ़ साल से जॉब करती थी. कल देर रात जब नावेद नाम का युवक अपने साथी के साथ सीमा गौतम को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पहुंचा तो उसने सीमा का नाम जोया सिद्दीकी बताया. डॉक्टरों द्वारा युवती को मृत घोषित करने के बाद जब नावेद वहां से जाने लगा तो मामला संदिग्ध देख वहां मौजूद लोगों ने उसे उसके साथी समेत पकड़ लिया. उधर सीमा गौतम के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नावेद ने नाम बदलकर उसकी बहन के साथ अवैध संबंध बनाए थे और उसके साथियों ने उसकी वीडियो भी बनाई. इसके बाद वे लोग सीमा गौतम पर धर्म परिवर्तन करने को दबाव बनाने लगे. जब सीमा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो नावेद सहित उसके साथियों ने उसे जहर देकर मार डाला.
हिंदूवादी संगठनों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी (Hinduist organizations warned of protests)
वहीं हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेता राजेश अवस्थी ने जिले की पुलिस व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शाहजहांपुर जिला लव जिहाद का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है, लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस हर लव जिहाद के मामले को दबा देती है, जबकि योगी सरकार ने लव जिहाद का कानून पास कर रखा है लेकिन पुलिस के उदासीन रवैया के कारण आए दिन हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, अब पुलिस के इस रवैया के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, अगर मामले में ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदर्शन भी किया जाएगा.
पिछले डेढ़ साल से नावेद के साथ लिव इन में रह रही थी मृतका (The deceased was living in live-in with Naved for the last one and a half years.)
एसपी सिटी सुधीर जयसवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कल रात को नावेद सिद्दीकी जो मूलत: लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और फिलहाल शाहजहांपुर में रह रहा है, वह गंभीर हालत में सीमा गौतम (21) नाम की लड़की को अपने दो साथियों और मकान मालिक के साथ लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को चेक किया और उसे उसको मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में नावेद ने अपना नाम शोएब सिद्दीकी और पीड़िता को अपनी पत्नी जोया बताया. संदिग्ध परिस्थियों में मौत को देखते हुए डॉक्टरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने नावेद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़की का नाम सीमा गौतम है जो कि वो उसके साथ लगभग एक से डेढ़ साल से लिव इन रिलेशन में थी और इस तथ्य की जानकारी लड़की के घरवालों को नहीं थी.
इसके बाद लड़की के घरवालों को सूचना दे दी गई, लड़की के घरवालों ने मामले में शिकायत दी जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है, जबकि शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नावेद सिद्दीकी और उसके साथियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
यह पढ़ें:
"9 साल में दुनिया में बढ़ा भारत का मान, हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता" : CM योगी आदित्यनाथ
मौत के 14 माह बाद सऊदी अरब से भारत लाया गया युवक का शव, चौंका देगा ये मामला
आईपीएस के घर के सामने नंगा नहाने वाला गिरफ्तार, आईपीएस की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा