परिवहन विभाग ने आठ हजार टैक्सी-मैक्सी परमिट जारी कर दी मंजूरी, प्रदेश के आपरेटरों को बड़ी राहत
- By Arun --
- Monday, 26 Jun, 2023
Transport department has issued approval for eight thousand taxi-maxi permits, big relief to the ope
शिमला:परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में करीब आठ हजार टैक्सी व मैक्सी के कांट्रैक्ट परमिट जारी कर दिए हैं। शनिवार देर शाम को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक परिवहन सचिव आरडी नजीम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में टैक्सी व मैक्सी आपरेटरों को आठ हजार कांट्रैक्ट परिमट जारी करने को अनुमति प्रदान कर दी गई है।
ऐसे में प्रदेश के हजारों टैक्सी ऑपरेटरों को काफी हद तक राहत मिली है। गौरतलब है कि पिछले एक साल से प्रदेश में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक नहीं हुई थी। इसके कारण टैक्सी व मैक्सी आपरेटरों को परिमट जारी नहीं हो पा रहे थे। प्रदेश भर से हजारों टैक्सी आपरेटरों ने इसके लिए आवेदन किया था। ऐसे में अब करीब एक साल बाद टैक्सी व मैक्सी आपरेटरों को राहत मिली है।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टैक्सी व मैक्सी के परिमट जारी होने से टैक्सी आपरेटरों को फायदा मिलेगा। उन्होंने परमिट जारी करने के लिए राज्य सरकार व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार व्यक्त किया है। पूर्व सरकार के समय में पिछले साल एसटीए यानि राज्य परिवहन प्राधिकरण व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का गठन तो कर दिया गया था, इसके बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के छह महीने बाद वर्तमान सरकार ने एसटीए व आरटीए का गठन कर दिया है।
एसटीए की बैठक हो चुकी हैं, जबकि आरटीए की बैठकों का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इन बैठकों में टैक्सी व निजी बस आपरेटरों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।