ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का किया पर्दाफाश, करीब तीन किवंटल तार बरामद ।
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का किया पर्दाफाश, करीब तीन किवंटल तार बरामद ।

ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का किया पर्दाफाश

ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का किया पर्दाफाश, करीब तीन किवंटल तार बरामद ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का पर्दाफाश, करीब तीन किवंटल तार बरामद । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अनवर पुत्र रफीक वासी माडल टाउन दामला थाना सदर यमुनानगर जिला यमुनानगर, सुशील कुमार पुत्र गुरदयाल सिंह वासी श्यामपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, सलीम पुत्र मुमताज वासी दामला थाना सदर यमुनानगर जिला यमुनानगर हाल आबाद नवाब कालोनी यमुनानगर व गुफरान पुत्र गुलजार वासी लक्ष्मी नगर कैंप यमुनानगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीन किवंटल तार तांबा व लोहे की पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी ।
जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2021 को श्री शमशेर सिंह एसडीओ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लाडवा ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2022 की रात को माम राज पुत्र देशराज वासी हलालपुर के खेतों से अज्ञात चोरो ने ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज किया गया । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 10 मार्च 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, हवलदार प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक रमेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए ट्रांसफार्मर चोर गिरौह का पर्दाफाश किया और आरोपी अनवर पुत्र रफीक वासी माडल टाउन दामला थाना सदर यमुनानगर जिला यमुनानगर, सुशील कुमार पुत्र गुरदयाल सिंह वासी श्यामपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, सलीम पुत्र मुमताज वासी दामला थाना सदर यमुनानगर जिला यमुनानगर हाल आबाद नवाब कालोनी यमुनानगर व गुफरान पुत्र गुलजार वासी लक्ष्मी नगर कैंप यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब तीन किवंटल तार तांबा व लोहे की पत्ती बरामद और दो मोटरसाईकिल बरामद कर ली। जिनमें से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर जिला कुरुक्षेत्र के थाना शाहबाद, बाबैन व लाडवा के एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस की जांच से पता चला कि आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद, बाबैन व लाडवा में ट्रांसफार्मर चोरी के करीब 41 मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच से पता चला कि आरोपी सुशील कुमार पुत्र गुरदयाल सिंह के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र व जिला यमुनानगर में करीब 23 मामले दर्ज हैं तथा आरोपी अनवर पुत्र रफीक के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में करीब 12 मामले दर्ज हैं। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।