कई सालों से एक ही जगह जमे आयुर्वेदिक डॉक्टरों के हुए तबादले
कई सालों से एक ही जगह जमे आयुर्वेदिक डॉक्टरों के हुए तबादले
स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार सुबह नये तबादले वाली जगह पर ज्वाइन करने का दिया आदेश,जो नहीं जाएगा, होगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़, 1 जुलाई (साजन शर्मा)
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से आठ आयुर्वेदिक डॉक्टरों के तबादले किये हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर आयुर्वेद के पद पर तैनात डॉ. एनएस भारद्वाज का तबादला जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी 24 से जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी 28 में किया गया है। एनएस भारद्वाज 11 जून 2009 से सेक्टर 24 की डिस्पेंसरी में तैनात थे। सीनियर आयुर्वेद फिजिशियन कम स्टोर अफसर डॉ. राजीव कपिला का जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी सेक्टर 28 से जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी सेक्टर 37 में तबादला किया गया है। राजीव कपिला 8 जून 2007 से इस जगह जमे हुए थे। जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी सेक्टर 37 में तैनात डॉ. आरती वर्मा जो सीनियर आयुर्वेद फिजिशियन के पद पर तैनात हैं को जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी 24 में भेजा गया है। सेक्टर 33 की जनरल आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में कांट्रेक्ट पर आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर के पद पर डॉ. सविता भटोआ का जीएडी 33 से जीएडी एमजे/45 में तबादला किया गया है। सविता 3 अप्रैल 2004 से जीएडी 33 में तैनात थी। कांट्रेक्ट पर आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर के पद पर काम कर रहे डॉ अरुण कपिला को जीएडी एमजे से बदल कर जीएडी 33 में भेजा गया है। वह यहां 11 जून 2009 से तैनात थे। कांट्रेक्ट पर एचएमओ के पद पर तैनात डॉ. पंकज कौल को जीएसडी 27 से जीएचडी 37/45में बदला गया है। वह दोनों जगह पूर्व की तरह वैकल्पिक दिनों में काम करेंगे। डॉ. पंकज कौल 26 मार्च 2010 से यहां तैनात थे।
जनरल होमयोपैथिक डिस्पेंसरी 47 (जीएचडी) में तैनात डॉ. सुनैना जो कांट्रेक्ट पर होमयोपैथिक मेडिकल अफसर (एचएमओ) के पद पर तैनात हैं का तबादला जनरल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी (जीएचडी) 27 में कर दिया गया है। डॉ. सुनैना 9 सितंबर 2010 से जीएचडी 47 में जमी थी। कांट्रेक्ट बेस पर जीएसडी 37/45 में तैनात डॉ. नेहा को यहां से बदल कर जीएचडी 47/16 में भेज दिया गया है। ये भी वैकल्पिक दिनों पर दोनों जगह जाएंगी। डॉ. नेहा वर्तमान ड्यूटी पर 2 जून 2009 से तैनात थी। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने आदेश में कहा है कि इन सभी डॉक्टरों को शुक्रवार दोपहर से इनके पदों से रिलीव कर दिया गया है। जहां इनका ट्रांसफर किया गया है, उन्हें शनिवार सुबह हर हाल में वहां ज्वाइन करने के आदेश दिये गए। चेतावनी दी गई है कि जो ट्रांसफर की जगह पर ज्वाइन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।