Transferred to administrative officer in haryana
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

हरियाणा में पंचकूला, अंबाला जिलाधीश समेत कई जिलों के जिलाधीश तब्दील, देखें किसे कहां लगाया गया

Transffer

Transferred to administrative officer in haryana

Transferred to administrative officer in haryana- हरियाणा सरकार ने सोमवार देर शाम बड़ी मात्रा में प्रशासनिक अधिकारी तब्दील कर दिए हैं। तब्दील किए गए अधिकारियों में पंचकूला के जिलाधीश महावीर कौशिक समेत 50 आईएएस, एक आईआरएस व 1 एचसीएस अधिकारी तब्दील किए हैं।

तब्दील किए गए अधिकारियों में पंचकूला के जिलाधीश महावीर कौशिक की जगह अंबाला की जिलाधीश प्रियंका सोनी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य जिलों के जिलाधीश व नगर निगम आयुक्तों को तब्दील किया गया है। जिलाधीशों में अजय कुमार को अब यशपाल की जगह डिप्टी कमिश्नर रोहतक लगाया गया है।

इसी प्रकार प्रदीप दहिया को अजय कुमार की जगह नूंह जिलाधीश लगाया गया है। जबकि अंबाला मंदीप कौर को जगदीश शर्मा की जगह फतेहाबाद का जिलाधीश नियुक्त किया गया है। जबकि प्रशांत पवार को अंबाला, जगदीश शर्मा को कैथल लगाया गया है। देखें नीचे लिंक खोलकर अन्य किस जिले में किस अधिकारी को नियुक्त किया गया है-