IAS Transfer in UP: यूपी में 13 आइएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
BREAKING

IAS Transfer in UP: यूपी में 8 आइएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer in UP

IAS Transfer in UP

लखनऊ: IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले तबादलों(Transfers) का दौर शुरू हो गया है। रविवार देर रात योगी सरकार(yogi government) ने 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। महेंद्र सिंह विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं। इनको लंबे समय तक विशेष सचिव राजस्व विभाग(Special Secretary Revenue Department) और शासन आयुक्त(administrative commissioner) की चकबंदी की जिम्मेदारी में रखा गया था। वहीं अरुण प्रकाश को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग यूपी शासन से विशेष सचिव सूचना लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग में तैनात करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

आईएएस महेंद्र सिंह को विशेष सचिव गृह, रेणु तिवारी अपर आयुक्त ग्राम्य विकास एवं मनरेगा, शेषनाथ विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, अरुण प्रकाश विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, योगेश कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, टी के शिबु अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, सुनील कुमार वर्मा विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अनुराग पटेल विशेष सचिव राजस्व विभाग में तैनात किया गया है।

6 आईएएस और 11 पीसीएस के हुए थे ट्रांसफर

निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी में कुछ अन्य अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने 6 IAS और 11 PCS अफसरों के ट्रांसफर किए थे। इसमें कुशीनगर के जिलाधिकारी एस. राज लिंगम को वाराणसी का डीएम के स्थांतरित किया गया। आईएएस दीपा रंजन को बदायूं से बांदा डीएम के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वहीं, डीएम बांदा अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया था।रमेश रंजन को डीएम कुशीनगर बनाया गया। मनोज कुमार को डीएम बदायूं तो अर्चना वर्मा को हाथरस डीएम की जिम्मेदारी दी गई।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: