एस्टेट ऑफिस में बरसों से जमे 13 क्लर्कों का तबादला
Clerks Transfer In Chandigarh
प्रशासन ने बुधवार को कई सालों से एक जगह तैनात 38 क्लर्कों को एक विभाग से दूसरे विभाग में बदला
-सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के पब्लिक पोस्टों पर तीन साल से ज्यादा एक जगह मुलाजिम न रखने के निर्देशों पर अमल
प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने पिछले कुछ समय पहले शुरू किया था तबादला अभियान
चंडीगढ़, 9 अगस्त (साजन शर्मा)
Clerks Transfer In Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने बरसों से एक जगह जमे मुलाजिमों के तबादले कर दिये हैं। कॉमन कैडर के क्लर्कों को इधर से उधर किया गया है। प्रशासन ने कुल 38 मुलाजिमों का तबादला किया है। इनमें ज्यादातर एस्टेट ऑफिस में कई सालों से लगे थे। एस्टेट आफिस के इन तबादलों में 13 मुलाजिम हैं। इनमें कई 2017 से तो कुछ 2018 व कुछ 2019 से यहीं जमे थे। यूटी सेक्रेट्रियेट के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में भी बहुत से मुलाजिम बीते काफी समय से जमे हुए थे जिन्हें दूसरे विभागों में भेजा गया है। सीटीयू के भी कई मुलाजिम बदल कर इधर से उधर किये गये हैं। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के स्पष्ट निर्देश हैं कि पब्लिक पोस्टों पर तीन साल से ज्यादा मुलाजिमों को न रखा जाए ताकि इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश को समाप्त किया जा सके। बीते दिनों प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने एक जगह जमे मुलाजिमों के तबादले करने की मुहिम बड़े स्तर पर शुरू कराई थी। उसी कड़ी में अब तबादला अभियान आगे चलाया जा रहा है। पर्सनल विभाग के सुपरिटेंडेंट की ओर से यह आदेश बुधवार को जारी हुए।
संदीप कुमार जो एस्टेट आफिस में 1 मार्च 2017 से जमे थे का तबादला इंजीनियरिंग ब्रांच में कर दिया गया है। 2 मार्च 2017 से एस्टेट आफिस में टिके मनोज कुमार को फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ विभाग में बदल दिया गया। एस्टेट आफिस में ही 7 मार्च 2017 से तैनात मनोज को जीएमसीएच 32 में बदला गया है। 10 मार्च 2017 से एस्टेट आफिस में जमे दलीप कुमार का एनिमल हस्बेंडरी एंड फिशरिज विभाग में तबादला किया गया है। 23 जनवरी 2018 से एस्टेट आफिस में काम कर रहे हिमांशु का पुलिस विभाग में तबादला किया गया है। 24 जनवरी 2018 से एस्टेट आफिस में तैनात आशीष शर्मा का ग्रिड में तबादला कर दिया गया है। एस्टेट आफिस में 25 जनवरी 2018 से काम कर रहे देवेंद्र कुमार को वेट एंड मैयर्स विभाग में लगाया गया है। एस्टेट आफिस में 1 फरवरी 2018 से तैनात राहुल सजवान को सीटीयू में भेजा गया है। 21 अगस्त 2018 से एस्टेट आफिस में तैनात विशाल वत्स को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग में भेजा गया है। 18 नवंबर 2019 से एस्टेट आफिस में लगे संदीप को रेंट विभाग में तैनात किया गया है। 18 नवंबर 2019 से एस्टेट आफिस में तैनात हरमिंदर सिंह को स्पोटर््स विभाग में लगाया गया है। 18 नवंबर 2019 से ही एस्टेट आफिस में तैनात मधु को शिक्षा विभाग में भेजा गया है। 18 नवंबर 2019 से एस्टेट आफिस में लगे गौरव को जीएमसीएच 32 में बदला गया है। 31 मार्च 2017 से प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग में तैनात गोविंद को प्लानिंग एंड इवेल्यूएशन में भेजा गया है। यूटी सेक्रेट्रियेट में 8 अप्रैल 2016 से लगे श्याम लाल को गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में लगाया गया है। 3 अक्तूबर 2016 से गवर्नमेंट मयूजियम एंड आर्ट गैलरी में तैनात दीपक कुमार को बदल कर यूटी सेक्रेट्रियेट में भेजा गया है। 28 सितंबर 2016 से पुलिस विभाग में लगे नितिन को अब सीटीयू में भेजा गया है। 25 जुलाई 2017 से सीटीयू में जमे मनीश कुमार को पुलिस विभाग में बदला गया है। इसी तरह 26 सितंबर 2016 से लॉ विभाग में जमी हेमलता का टेक्नीकल विभाग में तबादला किया गया है। टेक्नीकल एजूकेशन में 9 मार्च 2017 से तैनात सपना देवी का लॉ विभाग में तबादला किया गया है। यूटी सेक्रेट्रियेट में 1 मार्च 2017 से तैनात देव राज को जीएमसीएच 32 में बदला गया है। जीएमसीएच 32 में 1 मार्च 2017 से लगे सतपाल सिंह को यूटी सेक्रेट्रियेट में लगाया गया है। शिक्षा विभाग में 24 जुलाई 2017 से लगे दीपक को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में लगाया गया है। प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में 26 जुलाई 2017 से तैनात उत्तम चंद को एजूकेशन विभाग में बदला गया है। प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में 5 अप्रैल 2017 से लगे मोहित मंधन को सीटीयू में बदला गया है। सीटीयू में 17 जुलाई 2017 को तैनात अमित को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में बदला गया है। सीटीयू में 17 जुलाई 2017 को तैनात अंकित पांडे्य को एजूकेशन विभाग में बदल दिया गया है। शिक्षा विभाग में 30 जून 2017 से लगे दीपक को सीटीयू में बदल दिया गया है। होम गार्ड में 17 जुलाई 2017 से तैनात तेजिंदर सिंह को पुलिस विभाग में लगा दिया गया है। टूरिज्म विभाग में 4 अक्टूबर 2016 से लगी तान्या कुमारी को सीटीयू में बदल दिया गया है। सीटीयू में 17 जुलाई 2017 से लगे रीतेश जोशी को टूरिज्म विभाग में बदल दिया गया है। मंजीत कौर जो 1 मई 2017 से गवर्नमेंट कालेज आफ आटर््स में तैनात है को रेंट विभाग में लगाया गया है। रेंट विभाग में 27 जुलाई 2017 से लगे मनीश को गवर्नमेंट कालेज आफ आटर््स में तैनात किया गया है। सीटीयू में 28 जुलाई 2017 से लगे नरेश कुमार को शिक्षा विभाग में बदल दिया गया है। शिक्षा विभाग में 24 जुलाई 2017 से तैनात गुरचरण सिंह को सीटीयू में बदला गया है। यूटी सेक्रेट्रियेट में 16 अक्टूबर 2017 से जमे सुनील कुमार को रेंट्स विभाग में बदला गया है। इसी तरह 24 जुलाई 2017 से रेंट्स विभाग में तैनात करनबीर सिंह को यूटी सेक्रेट्रियेट में लगाया है।
यह पढ़ें:
BBMB ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के रूप में भाखड़ा बांध आउटरीच कार्यक्रम की मेजबानी की
पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के एम डी गुलप्रीत सिंह औलख ने IAS पर लगाए आरोप
ढकोली के परिवार को मारने की धमकियां, पंजाब सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार