हिमाचल में 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले: निश्चिंत नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू और भूपेंद्र को एसपी CID शिमला का जिम्मा
Himachal Police Transfer
शिमला: Himachal Police Transfer: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के पहले हिमाचल सरकार ने देर रात HPAS रैंक के 12 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादला आदेश जारी किए है। इनमें तीन SP, पांच ASP और चार DSP रैंक के पुलिस ऑफिसर शामिल हैं। हाल में SP प्रमोट किए गए निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू लगाया गया है। सरकार ने 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिनमें तैनाती का इंतजार कर रहे एचपीएस अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडेंट( होमगार्ड) कुल्लू, विनोद कुमार कमांडेंट(होमगार्ड)चंबा और भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी(सुरक्षा) सीआईडी शिमला तैनात किया गया है। इसी तरह अमित शर्मा को अतिरिक्त एसपी विजिलेंस सिरमौर, आशीष शर्मा अतिरिक्त एसपी विजिलेंस शिमला, श्वेता अतिरिक्त एसपी आईआरबीएन पंडोह, रमेश कुमार अतिरिक्त एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला, तरनजीत सिंह अतिरिक्त एसपी आईआरबीएन बनगढ़ ऊना, कुलदीप कुमार डीएसपी विजिलेंस सोलन, राम प्रसाद जसवाल एसडीपीओ ज्वालामुखी, कमल किशोर को आईजीपी, एसआर शिमला में डीएसपी स्टाफ अधिकारी और प्रियंक गुप्ता डीएसपी विजिलेंस मंडी लगाया गया है। वहीं, एचपीएस अधिकारी विक्रम चौहान पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे, उनके तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
यह पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने की सुलह को तहसील का दर्जा देने की घोषणा
आरती गुप्ता ने सम्भाला निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का कार्यभार