एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Training Programme on Basic First Aid

Training Programme on Basic First Aid

Training Programme on Basic First Aid: एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में महिला एवं पुरुष कार्मिकों के लिये  दिनांक 03-01-25 को POCD एवं Menopausal issues एवं बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा (BLS) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों  का आयोजन  किया गया। 
पहले सत्र में डॉ मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला कार्मिको एंव आश्रित महिलयों को POCD & Menopausal issues के बारे में जागरुक किया गया । उक्त कार्यक्रम में  सभी प्रतिभागियो ने उसका लाभ उठाया । 
दूसरे सत्र में बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा (BLS) का Practical प्रशिक्षण में डॉ ज्योतिर्मय जैन द्वारा संविदा कार्मिको को दिया गया । इस अबसर पर रूबी रैना महाप्रबन्धक (विधि ) एंव राजब हुसैन महाप्रबन्धक (विद्धुत ) मोजूद थे । सभी महिला कार्मिको एंव आश्रित महिलयों तथा संविदा कार्मिको ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों   का लाभ उठाया ।