Train में नहीं मिल रही Confirm Ticket; तो हताश-निराश मत होइए, बस इस ऐप का करिए इस्तेमाल, बन जाएगा काम
Train Mein Confirm Ticket Kaise Book Karen; How To Get Confirm Ticket in Train
Train Confirm Ticket Booking Online: देश में जब लोग कहीं आने-जाने के लिए निकलते हैं तो वह ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं। यानि यूं कहें कि देश की एक बड़ी आबादी ट्रेन से ही सबसे ज्यादा सफर करती है। क्योंकि दूर जाने या वहां से आने के लिए ट्रेन में खर्च बहुत कम है और ठीक-ठाक आराम की सुविधा भी मिल जाती है। लेकिन आराम की सुविधा मिलती तभी है जब आपने रिज़र्वेशन कराया हो और आपकी टिकट या सीट कंफर्म हो। अगर टिकट या सीट कंफर्म नहीं है तो फिर आप ट्रेन में आराम की सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे और धक्के खाते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि, ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए बड़ी मारामारी है। महीनों पहले टिकट करा ली तो भले ही कंफर्म मिल जाये। वरना बाद में तो फिर वेटिंग ही मिलती है। जो कि कंफर्म होगी भी या नहीं कुछ पता नहीं। तत्काल भी करने बैठेंगे तो यहां भी सिर्फ 10 मिनट का समय है। तत्काल में भाग्य ही है जो कंफर्म टिकट मिल जाये। तो ऐसे में अब क्या किया जाये?
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसा ऐप बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप ट्रेन में कंफर्म टिकट (How To Get Train Confirm Ticket) पा सकते हैं। इस ऐप के मध्याम से बहुत अधिक संभावना है कि आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी। ऐप का नाम है ConfirmTkt-Train Ticket App। यह ऐप IRCTC से अथरॉइज्ड है यानि IRCTC का अथरॉइज्ड पार्टनर है। यह ऐप आपको ऑन द स्पॉट आपके रुट की वैकल्पिक ट्रेनों में और कुछ ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों में खाली पड़ी सीटों की भी सुविधा देता है। इस ऐप को लेकर फ्रॉड की संभावना नहीं है।
आपको इस ऐप से बड़े आराम से उचित कीमत पर ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल जाएगी। इस ऐप में यह सुविधा भी है कि ज्यादा पैसे चुकाकर कंफर्म टिकट पाने का विकलप भी यहां मिल जाता है। यह ऐप यह भी बता देता है कि, आप जिस डेट में टिकट बुक कर रहे हैं और अगर आपको वह टिकट वेटिंग में मिल रही है तो यह आपको बताएगा कि उस टिकट के कंफर्म होने के कितने % चांस हैं।
- कैसे डाउनलोड करें ConfirmTkt-Train Ticket App
अगर आप एंड्राइड यूजर्स हैं तो बड़ी आसानी से आप Google Play Store पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं| वहीं, अगर आप iOS यूजर्स हैं तो आप इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। How To Get Confirm Ticket in Train Booking Online Tips and Tricks।